लखनऊ। प्रदेश की योगी सरकार का दावा है कि उनके कार्यकाल के दौरान राज्य ने चिकित्सा के क्षेा में नये आयाम गढ़े है और प्रदेश में सर्वाधिक चिकित्सा शिक्षण संस्थान स्थापित कर संचालित किये गये हैं, जो पूरे देश में अग्रणी हैं।
आधिकारिक प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि प्रदेश में सात चिकित्सा शिक्षण संस्थानों यथा राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान, ग्रेटर नोएडा, राजकीय मेडिकल कॉलेज, बदांयू एवं स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय यथा बस्ती, बहराइच, अयोध्या, शाहजहांपुर एवं फिरोजाबाद में प्रथम बार एमबीबीएस पाठ्यक्रम प्रारम्भ किये गये हैं, इससे प्रदेश में कुल 700 सीटों की वृद्धि हुई है। प्रदेश के 06 पुराने राजकीय मेडिकल कालेज यथा गोरखपुर, प्रयागराज, कानपुर, झांसी, मेरठ एवं आगरा तथा ह्मदय रोग संस्थान, कानपुर एवं जे0के0 कैंसर संस्थान कानपुर में अक़्टूबर, 2018 से ई-हॉस्पिटल प्रणाली लागू की गयी है।
संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान, लखनऊ में प्रथम बार रोबोटिक्स सर्जरी एवं स्टेम सेल लैब का शुभारम्भ किया गया है। एपेक्स ट्रामा सेन्टर, हिपैटोबिलीयरी डिजीजेज एवं ट्रान्सप्लाण्ट सेण्टर, हिमैटोलॉजी वार्ड एवं ओपीडी तथा हिमैटोलॉजी टीचिंग एवं रिसर्च ब्लॉक का शुभारम्भ किया गया। केजीएमयू, लखनऊ में प्रदेश में सर्वप्रथम धातृ अमृत कलश (यूमन मिल्क बैंक) 100 शय्यायुक्त मातृ एवं शिशु चिकित्सालय, सुपर स्पेशियेलिटी पल्मोनरी एवं क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग के अन्तर्गत वेन्टीलेटर यूनिट, टेलीमेडिसिन केन्द्र (हेल्थ रडार) का शुभारम्भ करते हुए सीटीवीएस विभाग का विस्तार किया गया।
डॉ0 राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान, लखनऊ मे पेट सीटी स्कैन मशीन, लीनियर एक्सिलेटर मशीन, यूनिट थेरेपी बेरिक मशीन, मैमोग्राफी मशीन एवं डी0एस0ए. लैब की सुविधा प्रारम्भ की गयी। सुपर स्पेशियेलिटी बाल चिकित्सालय एवं स्नातकोत्तर शैक्षणिक संस्थान, नोएडा में हिमोफिलिया एवं थैलेसीमिया केयर सेन्टर, इण्डोस्कोपी एवं अत्याधुनिक अल्ट्रासाउण्ड मशीन की सुविधा प्रारम्भ करते हुए मरीजोें को सुविधा दी गयी है।
उन्होने बताया कि सुपर स्पेशियेलिटी कैंसर संस्थान, लखनऊ में प्रदेश की जनता को विश्व स्तरीय चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल, मुम्बई के मध्य अनुबन्ध हस्ताक्षरित हुआ है। प्रदेश के 06 पुराने राजकीय मेडिकल कॉलेजो में समस्त सुविधा युक्त रिसेप्शन काम्पलेक्स की व्यवस्था (आगरा, झांसी, प्रयागराज, गोरखपुर में प्रारम्भ एवं मेरठ, कानपुर में निर्माण कार्य अन्तिम चरण में) की गयी है।
कानपुर एवं आगरा में निर्माण कार्य तीव्र प्रगति पर है। प्रवक्ता ने बताया कि प्रदेश के 06 पुराने राजकीय मेडिकल कॉलेजो एवं ह्मदय रोग संस्थान कानपुर में लिक्विड मेडिकल आक्सीजन टैंक की स्थापना कर संचालन किया जा रहा है। नये 09 राजकीय मेडिकल कालेजों का निर्माण कार्य भी तीव्र प्रगति पर है, जिन्हें शैक्षणिक सा 2020- 21 में प्रारम्भ करने का लक्ष्य है। प्रदेश के समस्त चिकित्सा शिक्षण संस्थानांे में आयुष्मान भारत प्रधानमंाी जन आरोज्ञ योजना प्रारम्भ की गयी है। प्रदेश में 700 एमबीबीएस तथा 45 पीजी पाठ्यक्रम की सीटों की बढोत्तरी की गयी।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.