यूपी नहीं देखा तो इंडिया नहीं देखा- अवनीश अवस्थी

0
717

लखनऊ – उत्तर प्रदेश में पर्यटन को लगातार बढ़ावा मिल रहा है। यहां पर ताज तो प्रसिद्ध है ही। कई अद्भुत पर्यटन स्थल सोनभद्र, वाराणसी, दुधवा, लखनऊ समेत अन्य बहुत सारे स्थल प्रसिद्ध हैं। जिसने यूपी नहीं देखा तो उसने इंडिया नहीं देखा। यूपी को पर्यटन की दृष्टि से बढ़ाना है। यहां आए बाहरी लोग भी यूपी को बढ़ाने में हमारा सहयोग करें। जनवरी, 2019 में कुंभ है। ट्रैवेल ट्रेड एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश कुंभ को प्रमोट करे। उत्तर प्रदेश में यूपी टूरिज्म एसोसिएशन के सदस्यों का पूरा सहयोग करेगा। यह बात पर्यटन विभाग के महानिदेशक अवनीश अवस्थी ने शुक्रवार को कही।

Advertisement

गोमतीनगर विभूति खण्ड स्थित होटल हयात में ट्रैवेल ट्रेड एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश (टीटीएयूपी)-2018 की ओर से शुक्रवार को आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला का फीता काटकर और दीप प्रज्ज्वलित कर मुख्य अतिथि प्रमुख सचिव सूचना व पर्यटन महानिदेशक अवनीश अवस्थी ने उदघाटन किया। मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम में लखनऊ के सबसे पुराने और पहली ट्रैवेल एजेंसी के मालिक हरीश गुरनानी व एएच अल्वी और कानपुर के तेजवीर सिंह को साल ओढ़ाकर, पुष्प गुच्छ व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि को ट्रैवेल ट्रेड एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष विवेक पाण्डेय ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया।

अध्यक्ष विवेक पांडेय ने सभी का आभार जताते हुए कहा कि टीटीएयूपी में दूसरे वर्ष में 300 से ज्यादा सदस्यों ने हिस्सा लिया। टीटीएयूपी लगातार प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए काम कर रहा है। इस मौके पर मुख्य रूप से टीटीएयूपी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एसएमए शीराज, संदीप, राजीव, आजम, प्रदीप, अंबुज, एस. बनर्जी, गायत्री आदि लोग मौजूद रहे। करीब 161 ट्रैवेल ट्रेड प्रोफेशनल लखनऊ, कानपुर, वाराणसी समेत 85 मेट्रो सिटी समेत पूरे देश से लोगों ने शिरकत की।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleआयुष्मान भारत- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत प्रदेश के 16 जनपदों के लाभार्थियों की सूची तैयार
Next articleयहां जू. डॉक्टरों की हड़ताल से मरीज बेहाल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here