UP सहित देश में कोरोना नये स्ट्रेन के 20 मरीज

0
860

 

Advertisement

 

 

न्यूज । भारत में यूके के कोरोनावायरस का नया स्ट्रेन से संक्रमित होने वालों की संख्या बढ़कर बुधवार को 20 हो गई है। मंगलवार तक यह संख्या सिर्फ दस थी। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में भी कोरोना वायरस का नया स्वरूप पाया गया है । देश में कोरोना वायरस के नए रूप के मामले भी अब बढ़ते दिख रहे हैं। काफी संख्या में विदेश से लोग आए अभी गायब हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। मंगलवार तक यह संख्या सिर्फ दस थी। अभी तक कुल 107 सैंपल की रिपोर्ट आई है, जिनमें 20 यूके स्ट्रेन से संक्रमित मिले हैं. बीस में से सबसे ज्यादा आठ पॉजिटिव मामले एनसीडीसी दिल्ली की लैब में पाए गए हैं।
29 दिसंबर को देश की अलग-अलग लैब रिपोर्ट के अनुसार एनसीडीसी दिल्ली में 14 मामलों की जांच की गई, जिसमें से 8 मामलों में कोरोना का नया स्ट्रेन पाया गया. वहीं कल्याणी (कोलकाता के पास) में 7 में से एक में नया स्ट्रेन पाया गया. एन आई वी पुणे में 50 मामलों की जांच की गई, जिसमें से एक मामले में इसकी पुष्टि हुई। NIMHANS में 15 मामलों की जांच में 7 में नया स्ट्रेन मिला है।

CCMB में 15 मामलों की जांच में दो में नया कोरोना स्ट्रेन पाया गया. IGIB में 6 मामलों की जांच की गई और एक में इसकी पुष्टि हुई. इस तरह कुल 107 मामलों की जांच में 20 लोगों में COVID-19 का नया स्ट्रेन पाया गया. दिल्ली में सामने आए मामलों पर दिल्ली सरकार के एक अधिकारी ने बताया, ‘सभी लोगों को एलएनजेपी अस्पताल के विशेष केंद्र में भर्ती कराया गया है और वे स्थिर हैं. उनके नमूनों को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया है।

Previous article4 दिन बंद रहेगा दवा का थोक व्यापार
Next articleकोवीशील्ड वैक्सीन को जल्द मिल सकता है इमरजेंसी अप्रूवल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here