यहां एक जुलाई से Credit card का प्रयोग हुआ मंहगा,20% टैक्स लगेगा

0
522

*अब विदेश में क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल होगा मंहगा, 1 जुलाई से इस पर 20% टैक्स लगेगा*

Advertisement

 

 

 

 

न्यूज।  क्रेडिट कार्ड का विदेश में इस्तेमाल करना महंगा होने वाला है। 1 जुलाई से इसपर 20% टैक्स कलेक्टेड एट सोर्स यानी TCS लगेगा। केंद्र सरकार ने 16 मई को फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट के तहत नियमों में संशोधन किया है।

इस संशोधन के बाद इंटरनेशनल क्रेडिट कार्ड का भारत से बाहर इस्तेमाल लिब्रलाइज्ड रेमिटेंस स्कीम यानी LRS के तहत आ गया है। सरकार ने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक के परामर्श से ऐसा किया गया है। इस बदलाव के बाद क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कम हो सकता है।

 

 

 

 

30 जून तक TCS रेट 5% रहेगा। सरकार की और से जारी नोटिफिकेशन में ये भी बताया गया है कि यह बदलाव भारत से विदेशी वस्तुओं/सेवाओं की खरीद के लिए पेमेंट पर लागू नहीं होंगे। सर्विस जैसे न्यूज पेपर, या ऑनलाइन स्ट्रीमिंग का सब्सक्रिप्शन। टैक्सपेयर्स आईटीआर फाइलिंग में इसे क्लेम कर सकते हैं।

Previous articleशूटिंग के दौरान अभिनेता सलमान खान के कंधे में चोट लगी
Next articleSIT हुई सख्त तो घोटालों पर ब्रेक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here