लखनऊ। नियम विरुद्ध और मनमाने तरीके से कर्मचारियों को प्रताड़ित करने के विरुद्ध फार्मेसिस्ट एसोसिएशन, पी एम एस, अन्य स्वास्थ्य संघ अमेठी के CMO डॉ आर एम श्रीवास्तव के खिलाफ आंदोलन करते हुए सोमवार को जनपद की सभी स्वास्थ्य सेवाएं ठप हो गईं । इसके बाद जिलाधिकारी द्वारा cmo के विरुद्ध कार्यवाही के आश्वासन पर एक हफ्ते के लिये आंदोलन स्थगित किया गया है।
राजकीय फार्मेसिस्ट महासंघ के अध्यक्ष सुनील यादव का कहना है कि अमेठी में मुख्य चिकित्सा अधिकारी के मनमाने तरीके से परेशान कर्मचारी अधिकारी आंदोलन पर चले गए। उन्होंने बताया कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी नियमों को ताख पर रखकर स्थानांतरण कर रहे हैं । बिना निरीक्षण किये अखबारों में निरीक्षण की खबरें देते है, फिर कर्मचारियों को उसके नाम पर प्रताड़ित करते हैं, कर्मचारियों से धन उगाही की भी शिकायतें मिल रही हैं । कुछ अस्पतालों में अभी तक बिजली का कनेक्शन नहीं है, फिर भी कर्मचारियों का हजारों रुपए बिजली के नाम पर काटा जा रहा है । लोगों को समय से वेतन नहीं मिल रहा।
चिकित्सकों एवं अन्य कर्मचारियों के भी स्थानांतरण कर फिर रोकने के नाम पर धन वसूली करते हैं, महिला कर्मचारियों ने भी शोषण का आरोप लगाया। इन मामलों को लेकर फार्मेसिस्ट संघ के साथ अन्य कर्मचारी भी आ गए हैं। आज आंदोलन में डिप्लोमा फार्मेसिस्ट एसो के प्रांतीय अध्यक्ष संदीप बडोला, महामंत्री के के सचान, रायबरेली के मंत्री राजेश सिंह भी शामिल हुए। सुनील यादव ने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा सीएमओ के विरुद्ध कार्रवाई का आश्वासन देने के बाद फिलहाल आंदोलन स्थगित कर दिया गया है। एक सप्ताह में अगर कार्रवाई नहीं की गयी तो फिर से होली के बाद हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया जायेगा।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.