16 मार्च से 12 से 14 वर्ष के बच्‍चों का वैक्सीनेशन

0
1122
जून से कोवैक्सीन के लिए जरूरी ड्रग का प्रोडक्शन होगा शुरू, हैदराबाद की IILs ने दी जानकारी

 

Advertisement

 

 

 

 

*प्रदेश के 1 करोड़ 25 लाख बच्‍चों को दी जाएगी वैक्सीन*

 

 

 

 

 

 

 

 

 

*लखनऊ । कोरोना संक्रमण पर कम समय में लगाम लगाने में सफल हुई योगी सरकार ने प्रदेश के 12 से 14 आयुवर्ग के बच्‍चों को टीके का कवच देने की रणनीति तैयार कर ली है। योगी सरकार 2.0 में प्रदेश के 12 से 14 आयुवर्ग के बच्‍चों को टीके का कवच 16 मार्च से मिलेगा। प्रदेश में 16 मार्च से वृहद अभियान शुरू किया जा रहा है ।

 

 

जिसके तहत प्रदेश के इस आयुवर्ग के 1 करोड़ 25 लाख बच्‍चों को टीके की डोज दी जाएगी। राष्‍ट्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मिशन (एनएचएम) यूपी के जीएम (टीकाकरण) डॉ मनोज शुक्‍ला ने बताया कि प्रदेश में 12 से 14 साल के लगभग 1 करोड़ 25 लाख बच्‍चों को डोज दी जाएगी। उन्‍होंने कहा कि मैपिंग का काम किया जा रहा है। इसके साथ ही अब प्रदेश में 60 साल से ऊपर के आयु के सभी लोग अब प्रीकॉशन डोज लगवा पाएंगे।

 

 

 

 

 

टेस्टिंग और टीकाकरण की देशव्यापी स्थिति को देखें तो यूपी पहले पायदान पर बना हुआ है। उत्‍तर प्रदेश ने देश के दूसरे प्रदेशों के मुकाबले अब तक सबसे अधिक टीकाकरण कर कीर्तिमान स्‍थापित किया है। अब तक यूपी में 29 करोड़ 48 लाख से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है जिसमें 16 करोड़ 53 लाख को पहली डोज, 12 करोड़ 70 लाख को दूसरी डोज दी और 23 लाख से अधिक को प्रीकॉशन डोज दी जा चुकी है।

Previous articleदेशभर में डाक्टरों पर हो रहे हमले को रोकने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर बने कानून:डा.रमा
Next articleशहर के बच्चों को लगेंगी यह नयी वैक्सीन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here