टीकाकरण शतप्रतिशत हो, नहीं तो रुकेगा वेतन

0
104

लखनऊ । कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार की अध्यक्षता में आहूत की गई। बैठक में मातृ स्वास्थ्य की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने सभी गर्भवती की चार प्रसव पूर्व जांचें, एचआई वी और सिफलिस की जांच सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी अति गंभीर और मध्यम गंभीर कुपोषित बच्चों का ई कवच पोर्टल पर फीडिंग करना सुनिश्चित किया जाए। साथ ही बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत दी जाने वाली सेवाओं की शत प्रतिशत फीडिंग सुनिश्चित की जाए ।

Advertisement

उक्त के बाद जिलाधिकारी द्वारा नियमित टीकाकरण की भी गहन समीक्षा की। उन्होंने बताया कि नियमित टीकाकरण जनस्वास्थ्य प्रबंधन की प्रमुख योजना है । इसको लेकर जनपद में जो भी अनियमितताएं हैं उन्हें दूर करते हुए व्यापक रणनीति बनाएं और शत प्रतिशत बच्चों का टीकाकरण सुनिश्चित करें । नियमित टीकाकरण के लिए, बच्चों की ड्यू लिस्ट कंपाइल करें और ए एन एम के द्वारा किए जाने वाले सत्रों का प्लान करें । अगले माह की बैठक में इस प्लान के हिसाब से ही नियमित टीकाकरण की समीक्षा की जाएगी।

संस्थागत प्रसव की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने उन चिकित्सकों के वेतन रोकने के निर्देश दिए जिन्होंने वार्षिक लक्ष्य के सापेक्ष औसत से कम सिजेरियन प्रसव किए हैं । राष्ट्रीय अंधता एवं दृष्टि क्षीणता निवारण कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि वृद्धाश्रमों और ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में स्वयं सेवी संस्थाओं के सहयोग से शिविर का आयोजन कर आंखों की जांच और चश्मों का वितरण किया जाए ।

इस मौके पर किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के पब्लिक हेल्थ डेंटिस्ट प्रोफेसर विनय गुप्ता द्वारा सरोजिनी नगर ब्लॉक और जोन 3 के कुल 371 प्राथमिक विद्यालयों में मौखिक स्वास्थ्य को लेकर चलाए जा रही परियोजना अनंत मुस्कान के बारे में जिलाधिकारी को अवगत कराया गया । इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा आवश्यक निर्देश भी दिए गए ।

इसके अलावा बैठक में परिवार नियोजन, छाया ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता पोषण दिवस, ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिति, क्वालिटी एश्योरेंस कार्यक्रम,
राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम, राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यकम, राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम, सहित अन्य स्वास्थ कार्यक्रमों की समीक्षा की गई।

इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अजय जैन,
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एन. बी.सिंह
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बी.एन.यादव, डॉ. मंसूर सिद्दीकी, डॉ. ए.पी.मिश्रा, डॉ. अनिल श्रीवास्तव, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. ए.पी.सिंह, डॉ.के. डी.मिश्रा, डॉ निशांत निर्वाण, जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. रितु श्रीवास्तव, जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी योगेश रघुवंशी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सतीश यादव, अन्य जिला स्तरीय अधिकारी, के जी एम यू, राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान, लोक बंधु राजनारायण, बलरामपुर, रानी अवंतीबाई, झलकारी बाई जिला महिला अस्पताल के प्रतिनिधि, सभी शहरी एवं ग्रामीण सीएचसी के अधीक्षक, स्वयं सेवी संस्था विश्व स्वास्थ्य संगठन, यूनिसेफ, सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च(सी फॉर), फैमिली हेल्थ इंडिया, आई सी डी एस के प्रतिनिधि मौजूद रहे ।

Previous articlePM को पत्र भेजकर आउटसोर्सिंग व्यवस्था बंद करने की मांग
Next articlelkg, UKG के बच्चों ने रामलीला और कृष्णलीला की प्रस्तुति कर किया मंत्रमुग्ध

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here