वैमानिका एयरोस्पेस और मिथ्रॉन इंडिया स्मार्ट सर्विसेज स्थापित करेंगे 100 ड्रोन केंद्र

0
35

पटना में आयोजित कार्यक्रम में दोनों कंपनियों के बीच एमओयू

Advertisement

पटना। वैमानिका एयरोस्पेस और मिथ्रॉन इंडिया स्मार्ट सर्विसेज ने किसानों की आय दोगुनी करने के लिए खेती में ड्रोन के उपयोग को बढ़ावा देने के अभियान को तेज कर दिया है। दोनों कंपनी के प्रबंधन ने पटना में आयोजित कार्यक्रम में भारत में 100 ड्रोन केंद्र स्थापित करने के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किए। केंद्रों की स्थापना का कार्य जल्द ही शुरू हो जाएगा।

वैमानिका एयरोस्पेस के सीईओ मनीष दीक्षित के मुताबिक कंपनी स्थापना के समय से ही एक लाभ में चल रही है। कंपनी का लक्ष्य स्वायत्त हवाई समाधानों में वैश्विक स्तर पर अग्रणी होना है। 10 से अधिक राज्यों में कंपनी के कार्यालय हैं। कंपनी के बेड़े में 150 से अधिक ड्रोन शामिल हैं, जो यूपीएल, एरीज लिमिटेड, इफको जैसी कंपनियों, बिहार सरकार जैसे बी2बी ग्राहकों से जुड़ी हुई है। जबकि मिथ्रॉन इंडिया स्मार्ट सर्विसेज एक अग्रणी ड्रोन पारिस्थितिकी तंत्र प्रदाता है। कंपनी ने मोबाइल एप्लिकेशन आधारित 1000 से अधिक पायलट और ड्रोन मालिकों के नेटवर्क के साथ भारत की शीर्ष 10 होनहार ड्रोनटेक कंपनी का पुरस्कार भी हासिल किया है।

मिथ्रॉन इंडिया स्मार्ट सर्विसेज और वैमानिका एयरोस्पेस ने दक्षिण भारत में 100 सहयोग ड्रोन केंद्र स्थापित करने के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया है। स्मार्ट सर्विसेज ड्रोन उद्योग में नवाचार, दक्षता और स्थिरता को बढ़ावा देने के लिए मिलकर काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। मिथ्रोन इंडिया स्मार्ट सर्विसेज के सीईओ राजेश कृष्णन ने कहा कि मिथ्रोन इंडिया स्मार्ट सर्विसेज को स्वायत्त हवाई समाधानों में अग्रणी खिलाड़ियों में से एक वैमानिका एयरोस्पेस के साथ साझेदारी करने पर गर्व है और हम दोनों ने पहले ही कुछ भौतिक ड्रोन केंद्र शुरू कर दिए हैं और यह साझेदारी दक्षिण भारत में 1 लाख एकड़ के अनुबंध तक हमारी ड्रोन सेवाओं का विस्तार करेगी। साथ ही हम मिलकर भारत में एक व्यापक ड्रोन पारिस्थितिकी तंत्र बनाने की दिशा में काम करेंगे, ताकि हमारे ग्राहकों को किफायती दरों पर ड्रोन उपलब्ध हो सके।

वैमानिका एयरोस्पेस के सीईओ मनीष दीक्षित ने कहा हम भारत में एक मजबूत ड्रोन पारिस्थितिकी तंत्र स्थापित करने के लिए मिथ्रोन इंडिया स्मार्ट सर्विसेज के साथ साझेदारी करके हम उत्साहित हैं। यह सहयोग हमें विभिन्न उद्योगों को अत्याधुनिक ड्रोन समाधान प्रदान करने में सक्षम करेगा, जिससे क्षेत्र में विकास और विकास को बढ़ावा मिलेगा।

वैमानिका एयरोस्पेस और मिथ्रोन इंडिया स्मार्ट सर्विसेज के बीच साझेदारी से ड्रोन उद्योग में विकास, नवाचार और रोजगार के नए अवसर पैदा होने की उम्मीद है। दोनों कंपनियां भारत और अन्य स्थानों पर ड्रोन प्रौद्योगिकी को अपनाने के लिए मिलकर काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Previous articleफाइलेरिया रोधी अभियान में 1.10 करोड़ लोगों को खिलाई जाएगी दवा
Next articleपुण्य आत्मा थे यदुनाथ द्विवेदी – बृजेश पाठक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here