लखनऊ। वजीरगंज क्षेत्र में एलडीए सुबह से अवैध बिल्डिंग का निर्माण तोड़ने में जुटा हुआ था। काफी हद तक नीचे से पिलर और कई दीवारों को तोड़कर करके निर्माण को गिराया जा रहा था। निर्माण कार्य को गिराने में जेसीबी व पोकलैंड और कई मशीनें लगी हुई थी। दोपहर में अचानक बिल्डिंग का एक बड़ा भाग भरभरा कर गिरने लगा, जिसके नीचे कई मजदूर दब गए और एक पोकलैंड समेत उसका ड्राइवर भी दब गया। अचानक इस घटना से वहां पर हड़कंप मच गया। धूल गर्दा के बीच किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा था।
मौके पर एडीसीपी राजेश श्रीवास्तव, चौक पुलिस सहित जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। मलवा को तेजी से निकालने का काम शुरू कर दिया गया। त्वरित कार्रवाई से 20 मिनट तक मलबे में मजदूर को बाहर निकाल लिया गया और पोकलैंड मशीन व उसके ड्राइवर को भी बाहर निकाल लिया गया। सभी को तत्काल ट्रामा सेंटर भेजा गया जहां डॉक्टरों ने मजदूरों को खतरे के बाहर बताया है।