लखनऊ। बाजारखाला पुलिस ने वकील की हत्या करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस का कहना है कि फरार आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा। वहीं तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
पुलिस के मुताबिक, तालकटोरा के चांद वाली गली निवासी मोहम्मद शफीक, बाजारखाला के टिकैतगंज निवासी छुन्नू उर्फ विकास सिंह और तालकटोरा के चांद वाली गली निवासी अलीम को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के खिलाफ मृतक इमरान की बेटी सहला निगार ने केस दर्ज कराया था। आरोप था कि गिरफ्तार तीनों आरोपी धर्मेन्द्र, अलीम समेत अन्य साथियों के साथ पिता इमरान खान से गाली गलौच और मारपीट शुरू की थी। इस पर वह घर में घुस आये थे। आरोपियों ने उन्हें घर से बाहर निकाला और लाठी-डण्डे से उनकी पिटाई कर दी।
इस दौरान धर्मेन्द्र ने तमंचे से इमरान खान को गोली मार दी, जिसके कारण उनकी मौत हो गई। उधर वारदात के बाद भाग रहे आरोपियों को पकड़ने की कोशिश कर रहे एजाज खान को भी आरोपियों ने गोली मारकर घायल कर दिया था। पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। वहीं हत्याकाण्ड में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है, जिनकी जल्द गिरफ्तारी कर ली जायेगी।