लखनऊ। गोमती नगर स्थित डा. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में बुधवार दोपहर आक्सीजन गैस का तेज धमाके के साथ रिसाव होने लगा। इससे वहां हड़कम्प मच गया। घबराये तीमारदार कुछ अनहोनी की आशंका से अपने- अपने मरीजों को लेकर बाहर कैंसर के मरीजों को लेकर तीमारदार बाहर भागने लगे, हालांकि लोहिया संस्थान के प्रवक्ता डा. श्रीकेश सिंह का कहना है कि रिसाव नहीं हुआ था। यह समस्या ट्रायल के दौरान आई थी। जो तत्काल दुरुस्त कर ली गई थी। इससे किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है।
लोहिया संस्थान में लगे आक्सीजन प्लांट सेे पाइप लाइन के जरिए पूरे अस्पताल में आक्सीजन की आपूर्ति की जाती है। बताया जाता है कि बुधवार दोपहर धमाके के साथ अचानक गैस लीक होने लगी। तेज आवाज के साथ गैस लीक होने से लोगों में दहशत बढ़ गई। इसकी जानकारी वही पास में स्थित रेडियो डायग्नोसिस विभाग में मौजूद कैंसर के मरीजों के तीमारदारों को हुई तो वह लोग तो चीखने- चिल्लाने लगे। कुछ तो तीमारदार अपने – अपने मरीजों को लेकर बाहर की ओर भागने लगे। इससे सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में भर्ती मरीजों के तीमारदार भी भयभीत हो गए। कुछ देर के लिए चारों ओर अफरा-तफरी का मौहाल बन गया। हालांकि बाद में प्लांट से जुड़े कर्मचारियों ने मौके पर पहुंच कर वाल्व को दुरुस्त किया और गैस का रिसाव बंद किया। डाक्टरों व अन्य स्टाफ सभी को शांत कराया । बताया जाता है कि आज ही प्लांट की सर्विसिंग की गयी थी। इस संबंध में संस्थान के मीडिया प्रभारी डा. श्रीकेश सिंह का कहना है कि रिसाव नहीं हुआ था। यह समस्या ट्रायल के दौरान आई थी। जो तत्काल दुरुस्त कर ली गई थी। इससे किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है।