लखनऊ । उप्र वाणिज्य कर सेवा संघ के 52 वे वार्षिक अधिवेशन के दूसरे दिन शनिवार को सेवा संघ की केन्द्रीय कार्यकारिणी का चुनाव सम्पन्न हुआ। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में चले अधिवेशन के अंंतिम दिन हुए चुनाव में राजवर्धन सिंह अध्यक्ष व अश्वनी कुमार मिश्र महासचिव निर्वाचित घोषित किये गये। निर्विरोध अध्यक्ष पद पर निर्वाचित राजवर्धन सिंह डिप्टी कमिश्नर खण्ड 11 लखनऊ के पद पर कार्यरत है। यह पूर्व में सेवा संघ के दोबार महासचिव भी रह चुके है।
यह जानकारी देते हुए नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजवर्धन सिंह ने बताया कि चुनाव में उपाध्यक्ष पद पर राम नारायण, राकेश कुमार यादव, मनोज कुमार मिश्र, कोषाध्यक्ष पद पर अमित मोहन, आडिटर आशीष निरंजन, संयुक्त सचिव इम्त्यिाज सिद्दीकी, सुश्री कंचन सिंह गौर, नीरज कुमार सोनी, संजय सोनी व संरक्षक पद पर विजय कुमार को निर्वाचित घोषित किया गया। अध्यक्ष राजवर्धन ने बताया कि चुनाव जीतने के बाद उनकी प्राथमिकता वाणिज्य कर विभाग में व्याप्त समस्याओं का निराकरण करना होगा। उन्होंने बताया कि जल्द ही सभी पदाधिकारियों की बैठक बुलायी जाएगी। उसके बाद ही कोई घोषणा की जाएगी। उन्होंने बताया कि कोशिश है कि विभाग में प्रमोशन सहित अन्य मांगों को प्राथमिकता के आधार पर निदान किया जाए।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.