लखनऊऊ। चिकित्सा स्वास्थ्य महासंघ उत्तर प्रदेश की दूसरे दौर की महानिदेशक के आग्रह पर बैठक की गई। बैठक महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएं डॉक्टर डी एस नेगी के साथ उनके सभाकक्ष , स्वास्थ्य भवन में आयोजित हुई। जिसमें 2 जुलाई को *स्वास्थ भवन घेराव* का कार्यक्रम चिकित्सा स्वास्थ्य महासंघ, उत्तर प्रदेश का था ,इस पर चर्चा की गई। इस पर महानिदेशक के अनुरोध पर कि अपर मुख्य सचिव साहब इस हफ्ते बाहर रहने के कारण आपसे अगले हफ्ते आपकी मांगों पर बैठक करेंगे। उसके उपरांत यदि आप लोग अपनी मांगों पर सहमत ना हो पाए । तब कोई कार्यक्रम करें,
इस पर चिकित्सा स्वास्थ्य महासंघ के संयोजक डॉक्टर सचिन वैश्य, अध्यक्ष डॉक्टर अमित सिंह, प्रधान महासचिव अशोक कुमार ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रवण सचान, अन्य सभी लोगों ने वार्ता कर 2 जुलाई को होने वाले स्वास्थ्य भवन घेराव को अग्रिम आदेशों तक स्थगित किया गया,साथ ही यह भी कहा गया कि तब तक के लिए कोई भी स्थानतरण ना किए जाय यदि 1 हफ्ते के अंदर अपर मुख्य सचिव महासंघ के साथ बैठक कर महासंघ की मांगों पर सकारात्मक रुख नहीं रखते हैं ,तो आगे फिर आन्दोलन की तैयारी की जायेगी। *डाक्टर दिवस* के शुभ अवसर पर महानिदेशक डा०(मेजर) डी० एस० नेगी महोदय को पुष्प गुच्छ भेंट कर डाक्टर दिवस की बधाई भी महासंघ द्वारा दी गयी।