लखनऊ । स्वदेशी उत्पाद को बढ़ावा देना चाहिए। इन उत्पादों को वैज्ञानिक लगातार शोध के बाद उच्चस्तरीय गुणवत्ता के निर्माण कर रहे है। यह बात प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा ने दी। उपमुख्यमंत्री सुजाथा बायोटेक ने सी-मैप-सीएसआईआर टेक्नोलॉजी से निर्मित वेलवेट शैम्पू (बी इंडियन बाई इंडियन) को आज लखनऊ सेन्ट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकनल एण्ड एरोमेटिक प्लांट्स कैंपस में लांच कर रहे थे। इस मौके पर कंपनी के डायरेक्टर डॉ सीके राजकुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि जड़ी बूटियों से बने उत्पादों की विदेशों में बहुत मंाग बढ रही है। देश में इनका प्रयोग होता आया है, परन्तु शोध करके इनको आैर अपडेट करने की आवश्यकता है। इसके लिए वैज्ञानिकों को मिलकर शोध करना होगा। कंपनी के डायरेक्टर डॉ सीके राजकुमार ने कहा कि सुजाता बायोटेक द्वारा भारत में निर्मित वेलवेट शैम्पू प्राकृतिक जड़ीबूटियों से बनाया गया हर्बल आयुर्वेदिक शैम्पू है। जो स्वास्थ्य के लिये 100 प्रतिशत सुरक्षित, गुणवत्ता उत्पाद है, जोकि सुजाथा बायोटेक के मेडिकल प्रोफेशनल द्वारा निर्मित किया गया है। वेलवेट शैम्पो एन्टी हेयरफॉल एवं एन्टी डैन्ड्रफ शैम्पू है।
उन्होंने दावा किया कि वेलवेट शैम्पू (बी इंडियन बाई इंडियन) भारत का पहला शैम्पू है, जिसमें जैविक आधार है एवं आंखों और त्वचा के लिए बिल्कुल भी हानिकारक नही है। आने वाले समय में सुजाथा बायोटेक की वैल्वेट शैम्पू को बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान एवं उत्तराखण्ड में लॉन्च करने की योजना है।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.