विहिप ने किया भंडारे का आयोजन,बांटी पूड़ी, सब्जी

0
1321

Advertisement

लखनऊ। शनिवार को विश्व हिन्दू परिषद द्वारा राजधानी में सार्वजनिक भण्डारा का आयोजन किया गया। भण्डारा में लोगों को पूड़ी सब्जी के पैकेट बांटे गये । जिसमे हृदय नारायण मिश्रा सह. संयोजक (वि0हि0प0,बजरंग दल) लखनऊ द.,मनोज मिश्रा सह. संयो. (वि0हि0प0,बजरंग दल) लखनऊ द.ने कहा कि भंडारे का उद्देश्य लोगों को आसानी से भोजन उपलब्ध कराना है। लॉकडाउन में काफी लोग मेहनत मजदूरी नहीं कर पाते हैं। ऐसे में मजदूर व गरीब वर्ग को भोजन उपलब्ध कराने की कोशिश की जाती है।
वीरेन्द्र अवस्थी (अध्यक्ष, शिवाजी नगर), गणेश पवार, (मन्त्री,शिवाजी नगर), सन्तोष मिश्रा (उपाध्यक्ष, शिवाजी नगर), के0 के0 त्रिवेदी (सत्संग प्रमुख, शिवाजी नगर), हर्ष सोनकर, प्रभात मिश्रा, अभिषेक मिश्रा विशाल सिंह सम्मिलित रहे। भंडारे के बारे में गणेश शंकर पवार ने बताया कोरोना संक्रमण काल में लोगों की मदद के लिए जगह जगह भंडारे का आयोजन किया जाता है। ताकि गरीब और मजदूर वर्गों को आसानी से भोजन मुहैया कराया जा सके।

Previous articleअयोध्या विश्वस्तरीय धार्मिक, वैदिक व सोलर सिटी के रूप में होगी विकसित
Next articleरात में PCS अधिकारियों के तबादले

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here