लखनऊ। विश्व हिन्दू परिषद, शिवाजी नगर, लखनऊ पश्चिम द्वारा आयोजित अखंड भारत संकल्प दिवस कार्यक्रम 14 अगस्त को सायं आठ बजे वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप चौराहे पर संपन्न हुआ।
गणेश शंकर पवार ने बताया पवित्र भारत भूमि के विभाजन की विभीषिका को स्मरण करते हुए राष्ट्रवादी संगठन विश्व हिन्दू परिषद के पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं नें भारत माता को पुनः परम गौरव की प्राप्ति कराने हेतु संकल्प लिया।
कार्यक्रम में प्रांत कार्यालय प्रमुख श्रीमान संतोष, प्रांत मंत्री श्रीमान देवेन्द्र जी, जिला लखनऊ पश्चिम से अंकुश सूरी-कार्याध्यक्ष, मनोज मिश्रा-सहमंत्री, गणेश पवार-प्रचार प्रसार प्रमुख एवं शिवाजी नगर प्रखंड से वीरेंद्र अवस्थी-अध्यक्ष, अंकुर-उपाध्यक्ष, प्रेम यादव-मंत्री तथा अन्य सम्मानित पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं, विचारधारा के लोगों की अधिकाधिक संख्या में उपस्थिति रही।