विहिप शिवाजी नगर प्रखंड के तहरी सहभोज में शामिल हुए कार्यकर्ता

0
560

लखनऊ । विश्व हिन्दू परिषद के वार्षिक केंद्रीय कार्यक्रमों में सामाजिक समरसता के क्रम में शुक्रवार को विश्व हिन्दू परिषद, शिवाजी नगर प्रखंड द्वारा नाका स्थित, महर्षि सुपंच सुदर्शन मंदिर प्रांगण में तहरी सहभोज का आयोजन किया गया।

Advertisement

जिसमें पूर्व कैबिनेट मंत्री सरजीत सिंह डंग ने बताया कि वर्तमान में सामाजिक समरसता हिन्दू समाज के लिए प्रमुख रूप से आवश्यक क्यों है, किस प्रकार की गतिविधियों के द्वारा समाज में सामाजिक समरसता का प्रसार हम आसानी से कर सकते हैं और भूत काल में हमारे पूर्वजों ने किस प्रकार से किए गए कार्यों के माध्यम से सामाजिक समरस समाज के उच्चतम मानक स्थापित किए।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से गणेश शंकर पवार, अंकुश सूरी, मनोज मिश्रा, गणेश पवार-जिला प्रचार प्रसार प्रमुख, तरणजीत सिंह डंग, संतोष मिश्रा, प्रेम यादव, के. के. त्रिवेदी, अमरपाल , राहुल सिंह, प्रदीप सक्सेना, वीरेंद्र अवस्थी, आशीष अवस्थी ,गोपाल दुबे एवं अधिकाधिक संख्या में अन्य स्थानीय जनों नें सम्मिलित होकर तहरी सहभोज में सहभाग किया।

Previous articleडिप्टी सीएम ने KGMU पहुंच ,डॉ. प्रकृति के स्वास्थ्य की ली जानकारी
Next articleपत्रकारों के साथ प्रमुख सचिव संजय प्रसाद ने चखा तहरी का स्वाद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here