लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के पल्मोनरी मेडिसिन विभाग में आक्सीजन सिलेंडर की दलालों के माध्यम से बेचे जा रहे है। सिलेंडर में गड़बड़ी मिलने पर मरीज के तीमारदारों को दौड़ाते है। ऐसे ही सिलेंडर न भरे जाने पर परेशान तीमारदार ने 100 नम्बर डायल करके पुलिस को बुला लिया। मौके पर वरिष्ठ डाक्टरों ने हस्तक्षेप करके सिलेंडर को वापस करा कर धनराशि दिला दी। बताया जाता है कि फर्रू खाबाद का एक मरीज कुछ दिन पहले पल्मोनरी विभाग से डिस्चार्ज हुआ , तो मरीज का आक्सीजन पर ले जाने के लिए तीमारदारों ने आक्सीजन सिलेंडर खरीदने के लिए पूछताछ शुरू की तो वही पर एक दलाल ने तत्काल सिलेंडर लाकर देने के लिए लगभग सात हजार रुपये मांगे। मजबूर परिजन भी आक्सीजन सिलेंडर लेकर चले गये।
सिलेंडर में आक्सीजन खत्म होने पर जब स्थानीय स्तर पर आक्सीजन भराने की कोशिश की तो किसी ने भी आक्सीज भरने से मना कर दिया। परिजनों ने जब आक्सीन सिलेंडर दिलाने वाले दलाल से बात की तो उसने लखनऊ आकर आक्सीजन सिलेंडर भराने का परामर्श दिया। परिजनों का आरोप है कि लखनऊ आने पर लालबाग में आक्सीजन भराने के लिए दुकान पर भेजा गया। वहां पर भी मना करने पर एक दो दुकाने बतायी गयी। कही भी आक्सीजन सिलेंडर में नहीं भरे जाने पर परिजनों ने 100 नम्बर डायल कर दिया आैर दलाल की तलाश में केजीएमयू पहुंच गये।
यहां पर पुलिस से जानकारी मिलने पर वरिष्ठ डाक्टर संतोष कुमार ने तत्काल हस्तक्षेप करके आक्सीजन सिलेंडर को वापस करा दिया। इसके साथ ही जूनियर डाक्टर को निर्देश दिये कि किसी भी हालत में कोई दलाल विभाग में प्रवेश करना नहीं चाहिए आैर न किसी प्रकार का परामर्श तीमारदार को दिया जाएगा। शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.