डेस्क। हरदोई के मल्लावां से भाजपा विधायक आशीष सिंह पर सीएमओ को उनके कार्यालय कक्ष में बंद करके धमकाने का आरोप लगा है। हालांकि विधायक ने उल्टा इल्जाम लगाया है।
सीएमओ डा, पी. एन. चतुर्वेदी का आरोप है कि एक महिला स्वास्थ्यकर्मी के तबादले को लेकर भाजपा विधायक आशीष सिंह दोपहर में अपने समर्थकों के साथ उनके कार्यालय कक्ष में घुस आये आैर अंदर से दरवाजा बंद करके उनके साथ गाली-गलौज की।
डा. चतुर्वेदी ने बताया कि विधायक एक महिला स्वास्थ्यकर्मी के तबादले का दबाव बना रहे थे, जबकि उसी पद पर कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक की सिफारिश पर एक अन्य कर्मचारी को तैनात किया गया है। उन्होंने कहा कि विधायक चाहते हैं कि कैबिनेट मंत्री की सिफारिश ना मानी जाए।
मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि उन्होंने जिलाधिकारी शुभा सक्सेना को पत्र भेजकर उन्हें घटना की सूचना दे दी है। साथ ही उनसे अपने कार्यालय की सुरक्षा की मांग भी की है। दूसरी ओर, भाजपा विधायक आशीष सिंह ने उल्टा आरोप लगाते हुए कहा कि दरअसल, मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय के कर्मचारियों ने उन्हें ही बंधक बनाया था। उन्होंने कहा कि कार्यालय का चैनल गेट आैर मुख्य चिकित्साधिकारी कक्ष का दरवाजा वहीं के कर्मियों ने बंद करके उनके साथ अभद्रता की है।