विश्व दिव्यांग दिवस पर प्रदेश को सर्वोत्तम राज्य का राष्ट्रीय पुरस्कार

0
532

लखनऊ। भारत सरकार ने प्रदेश को तीन श्रेणियों में राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किये जाने के लिए चयनित किया है।
यह जानकारी देते हुए अपर मुख्य सचिव महेश कुमार गुप्ता ने बताया कि इसके अंतर्गत ”सुरम्य भारत अभियान”” के क्रियान्वयन में सर्वोत्तम राज्य का राष्ट्रीय पुरस्कार, राज्य को प्रदान किया जायेगा। इसी प्रकार सर्वोत्तम दिव्यांग हितैषी वेबसाइट (राजकीय) के लिए दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, को राष्ट्रीय पुरस्कार तथा सर्वश्रेष्ठ पुनर्वास सेवायें उपलब्ध कराये जाने के लिए वाराणसी को सर्वोत्तम जिले का राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किया जायेगा।

Advertisement

गुप्ता ने बताया कि यह पुरस्कार विश्व दिव्यांगता दिवस के अवसर पर दिव्यांगजन के पुनर्वासन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों एवं संस्थाओं को दिया जाता है। इसके लिए भारत सरकार द्वारा जुलाई-अगस्त माह में विभिन्न राज्यों से प्रस्ताव आमंाित किये गये थे, जिसके तहत राष्ट्रीय स्तर पर गठित समिति द्वारा राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleअब मध्यम वर्ग के लिये स्वास्थ्य व्यवस्था की रूपरेखा तैयार
Next articleएंटीबायोटिक का अतिप्रयोग व दुरुपयोग सेहत के लिए है खतरनाक – सुनील यादव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here