न्यूज। पीएम नरेन्द्र मोदी ने विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर रविवार को देशवासियों को शुभकामनायें दी और कहा कि भारत विश्व में सबसे बड़ा स्वास्थ्य कार्यक्रम चलाने वाला देश है। प्रधानमंत्री ने अपनी माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ‘ट््िवटर” पर लिखा है, ”विश्व स्वास्थ्य दिवस स्वस्थ समाज के निर्माण के प्रति हमारी प्रतिबद्धता प्रदर्शित करने का दिन है। यह प्रत्येक नागरिक को गौरवान्वित करने वाला है कि हमारा देश ‘आयुष्मान भारत” के नाम से दुनिया का सबसे बड़ा स्वास्थ्य कार्यक्रम चला रहा है। इस योजना के तहत 50 करोड़ भारतीयों को उच्च गुणवत्ता एवं किफायती स्वास्थ्य सेवायें मुहैया करायी जा रही हैं।””
उन्होंने लिखा है, ”इस मौके पर मैं प्रत्येक व्यक्ति के बेहतर स्वास्थ्य की कामना करता हूं। स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार करने की दिशा में प्रयासरत व्यक्तियों और संगठनों को नमन। मुझे स्वच्छता सुविधाओं में सुधार की दिशा में कार्यरत लोगों पर गर्व है, जिन्होंने बेहतर स्वास्थ्य के क्षेत्र में योगदान किया है।”
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.