लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के रेस्पट्रेरी मेडिसिन विभाग के पांच रेजिडेंट व डॉक्टरों ने केजीएमयू का दुनिया में एक बार फिर परचम फहरा दिया है। विभाग के तीन डॉक्टर, एक सीनियर व एक रेजिडेंट ने यूरोपियन डिप्लोमा इन रेस्पीरेट्री मेडिसिन की परीक्षा में सफलता हासिल की है। विभाग के अफसरों का दावा है कि देश के किसी भी मेडिकल संस्थान से एकसाथ पांच अभ्यर्थियों ने कामयाबी हासिल नहीं की है।
यह जानकारी शुक्रवार को विभाग प्रमुख डॉ. सूर्यकांत ने पत्रकार वार्ता में जानकारी दी। डॉ. सूर्यकांत का दावा है कि अभी तक यूरोपियन डिप्लोमा इन रेस्परेट्री मेडिसिन की परीक्षा यूरोप में होती थी। उन्होंने बताया कि इंडिया में पहली बार आठ दिसम्बर को कोलकाता में परीक्षा हुयी थी। इंडियन चेस्ट सोसाइटी व यूरोपियन रेस्पीरेट्री सोसाइटी ने संयुक्त रूप से परीक्षा करायी। उन्होंने बताया कि इसमें भारत के करीब 150 मास्टर ऑफ मेडिसिन (एमडी) डॉक्टरों ने आवेदन किया था। तीन घंटे की परीक्षा में 90 सवाल पूछे गए थे। डॉ. सूर्यकांत ने बताया कि केजीएमयू रेस्पीरेट्री मेडिसिन विभाग के पांच डॉक्टरों ने हिस्सा लिया। इनमें डॉ. अजय कुमार वर्मा, डॉ. आनंद श्रीवास्तव, डॉ. दर्शन बजाज, सीनियर रेजीडेंट डॉ. अविषेक कार व जूनियर रेजीडेंट डॉ. तारिक अब्बास ने सफलता हासिल की है। कुलपति डॉ. एमएलबी भट्ट ने छात्रों को बधाई दी है।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.