हसनगंज के ग्वारी गांव राय निवासी सर्वेश गौतम पेशे से एसी व फ्रिज मैकेनिक हैं। उनकी पत्नी मोना गौतम (32) बीते कई वर्षों से अवसाद में चल रही थी। सोमवार को सर्वेश काम पर चला गया। शाम को जब लौटा तो देखा मोना कमरे में पंखे से साड़ी के सहारे लटक रही थी। वो उसे उतारकर अस्पताल पहुंचा जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ऊधर नाका के मोती नगर निवासी दयाशंकर की बेटी मधु मिश्रा (27) मानसिक रुप से बीमार थी। सोमवार शाम उसने में दुपट्टे से पंखे के सहारे फांसी लगा ली।
Advertisement