विवाहिता समेत दो ने लगाई फांसी

0
765

हसनगंज के ग्वारी गांव राय निवासी सर्वेश गौतम पेशे से एसी व फ्रिज मैकेनिक हैं। उनकी पत्नी मोना गौतम (32) बीते कई वर्षों से अवसाद में चल रही थी। सोमवार को सर्वेश काम पर चला गया। शाम को जब लौटा तो देखा मोना कमरे में पंखे से साड़ी के सहारे लटक रही थी। वो उसे उतारकर अस्पताल पहुंचा जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ऊधर नाका के मोती नगर निवासी दयाशंकर की बेटी मधु मिश्रा (27) मानसिक रुप से बीमार थी। सोमवार शाम उसने में दुपट्टे से पंखे के सहारे फांसी लगा ली।

Advertisement
Previous articleठाकुरगंज अस्पताल में फ्लाप है 24 घंटे प्रसव कराने की योजना
Next articleस्कूटी सवार छात्रा को ट्रैक्टर ने रौंदा, मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here