लखनऊ। विवेकानंद कॉलेज व स्कूल ऑफ नर्सिंग के लैम्प एण्ड लाइट सेरेमनी में शुक्रवार को 12 वें सत्र व जीएनएम के 26 वें सत्र के प्रथम वर्ष के छात्राओं ने भाग लिया। विशिष्ठ अतिथि कॉलेज ऑफ नर्सिग, कमाण्ड हास्पिटल, सेन्ट्रल कमाण्ड की प्रधानाचार्या कर्नल लीना कुमारी पी.आर. ने कहा कि मरीजों का उपचार एवं आराम उनके सेवा पर निर्भर होता है जिसके फलस्वरूप अस्पताल की साख बनती है। संस्थान के सचिव स्वामी मुक्तिनाथानंद ने कहा की यह यात्रा ‘अंधकार से प्रकाश की ओर” का हिस्सा है।
50 बीएससी (नर्सिंग) व 20 जीएनएम प्रथम वर्ष की छात्राएं त्याग और सेवा के लिए शपथ ले रही हैं, इससे न केवल उनका ही जीवन चमकेगा बल्कि वे बहुतों के अधेरें जीवन में आभा व आराम लाएगी। उन्होंने बताया कि शनिवार को इस संस्थान का स्थापना दिवस मनाया जाएगा, इसके उपलक्ष्य में प्रात: 8:30 से पूर्वाह्न 11 तक ओपीडी के सभी विभागों में मरीजों को नि:शुल्क परामर्श दिया जाएगा। समारोह के दौरान कॉलेज की प्रधानाचार्या चांदनी त्यागी ने वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी। समापन पर कालेज की उप प्रधानाचार्य रवि कुमार ने धन्यवाद ज्ञापित किया।