विवेकानंद अस्पताल के स्थापना दिवस पर नि:शुल्क परामर्श 

0
826

लखनऊ। विवेकानंद कॉलेज व स्कूल ऑफ नर्सिंग के लैम्प एण्ड लाइट सेरेमनी में शुक्रवार को 12 वें सत्र व जीएनएम के 26 वें सत्र के प्रथम वर्ष के छात्राओं ने भाग लिया। विशिष्ठ अतिथि कॉलेज ऑफ नर्सिग, कमाण्ड हास्पिटल, सेन्ट्रल कमाण्ड की प्रधानाचार्या कर्नल लीना कुमारी पी.आर. ने कहा कि मरीजों का उपचार एवं आराम उनके सेवा पर निर्भर होता है जिसके फलस्वरूप अस्पताल की साख बनती है। संस्थान के सचिव स्वामी मुक्तिनाथानंद ने कहा की यह यात्रा ‘अंधकार से प्रकाश की ओर” का हिस्सा है।

Advertisement

50 बीएससी (नर्सिंग) व 20 जीएनएम प्रथम वर्ष की छात्राएं त्याग और सेवा के लिए शपथ ले रही हैं, इससे न केवल उनका ही जीवन चमकेगा बल्कि वे बहुतों के अधेरें जीवन में आभा व आराम लाएगी। उन्होंने बताया कि शनिवार को इस संस्थान का स्थापना दिवस मनाया जाएगा, इसके उपलक्ष्य में प्रात: 8:30 से पूर्वाह्न 11 तक ओपीडी के सभी विभागों में मरीजों को नि:शुल्क परामर्श दिया जाएगा। समारोह के दौरान कॉलेज की प्रधानाचार्या चांदनी त्यागी ने वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी। समापन पर कालेज की उप प्रधानाचार्य रवि कुमार ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

Previous articleबच्चों में एनेस्थीसिया डोज ज्यादा होने पर हो सकती है ब्रेन सेल डेड
Next articleचोरों ने सात दुकानों में की लाखों की चोरी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here