वैक्सीनेशन में टूटा रिकॉर्ड

0
1052

 

Advertisement

 

 

 

 

 

लखनऊ। राजधानी में कोरोना वैक्सीनेशन के सोमवार को सभी रिकार्ड टूट गये। सबसे ज्यादा वैक्सीनेशन करने में लखनऊ पहले स्थान पर रहा। स्वास्थ्य विभाग से मिले आंकड़ों के अनुसार लगभग एक लाख तीन हजार से ज्यादा लोगों ने वैक्सीनेशन कराया। देर शाम तक वैक्सीनेशन कैम्प पर वैक्सीन लगायी जाती रही। सोमवार को सामूहिक रूप से लोग वैक्सीनेशन के लिए लगाये गये कैम्प में पहुंचे आैर वैक्सीन लगवायी। कैम्पों पर भीड़ एकत्र होने के बाद भी पहले से की गयी तैयारियों के कारण कहीं कोई असुविधा होने का दावा किया गया है।
सोमवार को स्वास्थ्य विभाग ने अपनी तैयारियों के बाद लगभग एक लाख लोगों का वैक्सीनेशन करने का लक्ष्य निर्धारित किया था आैर इसकी व्यापक तैयारी भी की गयी थी। राजधानी में 195 सेंटर बनाये गये थे। इनमें 167 सरकारी संस्थानों में तथा 28 प्राईवेट अस्पतालों में वैक्सीनेशन किया गया।
अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एम के सिंह ने बताया कि लखनऊ ने प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है। सोमवार को एक लाख तीन हजार से ज्यादा लोगों को वैक्सीनेशन किया गया। यह प्रदेश के इतिहास में पहली बार किया गया है। उन्होंने बताया कि इससे पहले चार मेगा कैम्प लग चुके है। कोवैक्सीन के अलावा कोविशील्ड का विकल्प रखा गया है। आज के अभियान में युवाओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। उधर
सिद्धनाथ मन्दिर नादान महल रोड़ पर मेगा वैक्सनेशन कैंप को अहियागंज व्यापार मंडल के चेयरमैन हरिश्चंद्र अग्रवाल ने फीता काटकर शुभारंभ किया जिसमें 690 लोगों को कोविड-19 का टीका लगाया गया । कैंप में 90 वर्ष की वृद्धा को सम्मानित किया गया।
कैंप में मुख्य रूप से चेयरमैन हरिश्चंद्र अग्रवाल अध्यक्ष अमरनाथ मिश्र युवा अध्यक्ष कुश मिश्रा युवा वरिष्ठ महामंत्री समीर जैन नवीन मल्होत्रा ऋतुराज रस्तोगी मनु अग्रवाल महामंत्री सनी लालवानी नरेश कुमार वैभव विभू जी सोनू तिवारी साहिल मल्होत्रा ऋषिराज गुप्ता रोहित गुप्ता आशुतोष शर्मा दिवाकर बाजपेई मनीष पुरी श्याम गुप्ता आकाशदीप गुप्ता शिवम गुप्ता सराना पास ललित सुमानी के साथ नागरिक मौजूद थे।

Previous article140 दिन संघर्ष कर जिंदगी की जंग हार गई डॉ. शारदा
Next articleKgmu:देश की पहली प्रीवेंटिव हिमैटोलॉजी क्लीनिक का शुभारंभ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here