लखनऊ । बृहस्पतिवार को प्रातः 9 बजे हीवेट रोड आस्कर योग केंद्र के सामने से मतदता जागरुकता शोभा यात्रा निकाली गई । जागरूकता यात्रा में सैकड़ो कीसंख्या में लोगों को मतदान करने का संदेश देते हुए चल रहे थे।
गणेश शंकर पवार ने बताया की विश्व हिंदू परिषद के क्षेत्र संगठन मंत्री गजेंद्र सिंह ने झंडी दिखाकर रवाना किया। यात्रा शिवाजी नगर से प्रारम्भ होकर लालकुआ होते हुए मोतीनगर मालवीय नगर से मीना बेकरी से एवरेडी चौराहा होते हुए सपना कॉलोनी ,रूपम टेलर चौराहा पर समापन हुआ।
रास्ते में पुष्प वर्षा भी हुई यात्रा में विभाग मंत्री योगेश , जिला अध्यक्ष सुभाष शर्मा, जिला उपाध्यक्ष अंकुश सूरी अमित तिलहरी , जिला मंत्री पंकज तिवारी जिला सह मंत्री मनोज ,जिला सह सेवा प्रमुख विशाल कोहली जिला प्रचार प्रसार प्रमुख गणेश शंकर पवार, जिला बजरंग दल संयोजक राजवीर सिंह , जिला मातृ शक्ति संयोजिका पूजा चौरसिया शेष मातृ शक्ति की बहनें भाई बंधु उपस्थित रहे यात्रा में शत प्रतिशत मतदान देश हित में मतदान का संदेश दिया गया।