लखनऊ । प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कहा कि डाक्टर और मरीज के बीख् भावात्मक संवाद होना चाहिये। स्माइल मशाल ज्योति का शुभारम्भ करते हुये श्री योगी ने कहा ” व्यावसायिकता के अंधी दौड़ में हम भावात्मक संवाद से काफी दूर जा चुके है। व्यावसायिक हितों के चलते डाक्टरों के प्रति सम्मान में कमी आयी है जो चिंताजनक है।””
मुख्यमंत्री ने कहा कि स्माइल जैसी परियोजनायें समाज के हर वर्ग के चेहरे पर मुस्कान ला रही है। ऐसी परियोजनाये डाक्टरों और आम आदमी के बीच संवाद की कड़ी को मजबूती के साथ जोडने में सफल होंगी। स्माइल मशाल ज्योति को बडा अभियान बताते हुये उन्होने कहा कि यदि समाज का बडा वर्ग इस जागरूकता अभियान से जुडता है तो यह एक विशाल आंदोलन में तब्दील हो सकता है।
योगी ने कहा ” किसी भी सरकारी योजनाये की विफलता के तीन कारण होते है जिसमें पहला हम इसे योजनाबद्ध तरीके से शुरू नही करते है, दूसरा जागरूकता का अभाव और तीसरा और सबसे अहम कारण कार्यक्रम के लिये जिम्मेदार लोग अपने काम को बखूबी अंजाम नहीं देते हैं। ” कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंाी ने स्माइल फाउडेंशन से जुडे बच्चों को सम्मानित किया। उन्होने क्लेफ्ट केयर पर लिखी केजीएमयू के डा एके सिंह की पुस्तक का विमोचन भी किया। श्री योगी ने विभिन्न जिलों के डाक्टरों को सम्मानित किया।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.