केजीम्यू को पहली बार वुमेन फिजिशियन एवार्डः डा. सूर्यकांत
लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के रेस्पेरेटरी मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर सूर्यकांत ने बताया कि उनके विभाग की फैकल्टी डा. ज्योति बाजे को ”वुमेन फिजिशियन अवार्ड” से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार केजीम्यू में पहली बार प्राप्त हुआ है।
अमेरिकन कालेज ऑफ फिजिशियन्स (एसीपी) इंडिया चैप्टर का सातवां वार्षिक लाइव आई.एम.ए. सी.पी. इंडिया-2022, विशाखापट्टनम में 18 से 20 वोटिंग हुई थी। कांफ्रेंस में डा. ज्योतिलाई बाजेपेई को इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया। डा. इससे पूर्व में ज्योति बजपेई को लगभग 10 पुरस्कार प्राप्त हो चुके हैं, उनके 64 शोध कार्य अलग-अलग अन्तरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय पत्रिकाएँ प्रकाशित हो चुके हैं।
डा. ज्योति बाजपेई चिकित्सा विभाग में लेक्चर्स प्रोफेसर प्रतिबंधित हैं। यह विभाग के लिए बहुत ही प्रासंगिक है। विभाग के सभी चिकित्सक, रेजिडेंट्स व डा. सूर्यकांत ने डा. ज्योति बाजपेई को उज्जवल भविष्य की शुभकामना के साथ बधाई दी है। केजीम्यू के कुलपति ले. जनरल (डॉ.) बिपिन पुरी ने डा. ज्योति बाजपेई को इस उल्लेखनीय कार्य के लिए बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।