वेतन न मिलने पर हड़ताली डाक्टरों ने राष्ट्रपति से खुदखुशी की अनुमति मांगी

0
582

न्यूज। उत्तरी दिल्ली स्थित हिंदूराव अस्पताल के रेजिडेंट डॉक्टर वेतन भुगतान को लेकर लगातार होने वाली परेशानी से त्रस्त होकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं, जिससे स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित रही। डॉक्टरों ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर उनसे ”खुदकुशी”” करने की इजाजत मांगी है। बताते चले कि यह अस्पताल नगर निगम के द्वारा संचालित है।
डाक्टरों ने मरीजों के हित को देखते हुए समानान्तर बाह्र रोगी विभाग (ओपीडी) संचालित करने की कोशिश की, लेकिन अस्पताल प्रशासन ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया। डॉक्टरों ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर उनसे ”खुदकुशी”” करने की इजाजत मांगी है। पत्र में डॉक्टरों ने कहा, ”हमारी स्थिति दयनीय हो गई है आैर हम अपने परिवार का ध्यान रखने में विफल हैं। हमारे पास खाने के लिये भी पैसे नहीं हैं…इसलिये हम खुदकुशी के लिये आपकी मंजूरी चाहते हैं।””
डॉक्टरों का कहना है कि उन्हें तीन महीने से वेतन नहीं मिला है।

Advertisement

उन्होंने कहा कि अगर स्थानीय सरकार आैर नगर निगम अस्पताल के संचालन में विफल हैं तो इसे केंद्र सरकार को सौंपा जाए। अस्पताल के रेजीडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने कहा, ”यह सिर्फ तीन महीने के वेतन की बात नहीं है, हम इस समस्या का बार-बार सामना कर रहे हैं। दिल्ली सरकार आैर एनडीएमसी को इस अस्पताल का संचालन छोड़ देना चाहिए अगर वो कर्मचारियों को नियमित वेतन नहीं दे सकते हैं। हम इस समस्या का स्थायी समाधान चाहते हैं।”

एनडीएमसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि दिल्ली सरकार द्वारा समय पर रकम जारी नहीं होने की वजह से चिकित्सकों के वेतन में देरी हुई है। अधिकारी ने कहा, ”हमें पता चला है कि सरकार एनडीएमसी के बकाए का भुगतान आज जारी कर सकती है। जैसे ही यह होगा, वेतन का भुगतान कर दिया जाएगा।””

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleआज फिर बदहाल केजीएमयू ऑनलाइन सिस्टम, मरीजों का हंगामा
Next articleआठ दिन बाद शुरु केजीएमयू में रैगिंग प्रकरण की जांच

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here