पछुआ हवा ने बढायी ठंड

0
624

 

Advertisement

 

लखनऊ। पछुआ हवा चलने से पिछले दो दिनों में प्रदेश के मौसम में काफी परिवर्तन आ गया है आैर राज्य के कुछ पूर्वी हिस्सों में शीतलहर चली है।
आंचलिक मौसम केन्द्र के निदेशक जे.पी. गुप्ता ने सोमवार को बताया कि पिछले सप्ताह उत्तराखण्ड के पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी के कारण वहां से आयी ठंडी हवा के कारण उत्तर प्रदेश में तापमान में गिरावट आयी है। इससे ठंड बढ गयी। हालांकि आने वाले एक-दो दिन में तापमान कुछ सामान्य होने की संभावना है।
उन्होंने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ बन रहा है, जिसके कारण पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश होगी। इससे उत्तर प्रदेश में न्यूनतम तापमान में कुछ वृद्धि होगी।
मौसम केन्द्र की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के पूर्वी हिस्सों के कुछ इलाकों में शीतलहर चली।
पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के गोरखपुर, प्रयागराज, वाराणसी, बरेली तथा आगरा मण्डलों में न्यूनतम तापमान सामान्य से काफी नीचे दर्ज किया गया। इसके अलावा अयोध्या, कानपुर, लखनऊ तथा मेरठ मण्डलों में भी यह सामान्य से कम रहा।
इस अवधि में मुजफ्फरनगर राज्य का सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
अगले 24 घंटों के दौरान राज्य में मौसम आमतौर पर सूखा रहने का अनुमान है।

Previous articleनये निदेशक बनने तक प्रो. ए के सिंह सम्हालेंगे लोहिया संस्थान
Next articleटोल प्लाजा पर होगी स्क्रीनिंग व जांच

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here