लोहिया संस्थान : वेतन न बढ़ने पर संविदा कर्मियों ने किया घेराव

0
1071

लखनऊ। गोमती नगर के डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान संविदा कर्मचारी संघ ने एक वर्ष के बाद भी वेतन न बढ़ने पर निदेशक डा. एके त्रिपाठी का घेराव किया गया। निदेशक के आश्वासन पर घेराव समाप्त किया गया। संविदा कर्मियों ने चेतावनी दी है कि अब जल्द मांगों को पूरा नहीं किया गया, तब आंदोलन को उग्र किया जाएगा। बताते चले कि पिछले दो वर्ष से प्रदेश सरकार तथा संस्थान प्रशासन से वेतन बढ़ोतरी की मांग की जा रही है। गत वर्ष छह अगस्त मुख्यमंत्री द्वारा कमेटी गठित की गई थी, जिस कमेटी ने एनआरएचएम के बराबर वेतन दिए जाने की संस्तुति की थी। मगर शासन स्तर से उचित कार्रवाई ना होने के कारण एक वर्ष बाद भी वेतन बढ़ोतरी का आदेश जारी नहीं हुआ । पिछले माह शासन द्वारा संस्थान से कर्मचारियों के वेतन बढ़ोतरी से संबंधित व्यय-भार का ब्यौरा मांगा गया है।

Advertisement

संविदा कर्मचारी संघ द्वारा 6 अगस्त 2019 को वेतन बढ़ोत्तरी तथा विभिन्न अवकाश न्यूनतम वेतन 18000 आदि से सम्बंधित पांच सूत्री मांग पत्र दिया गया था,लेकिन 10 दिन बाद भी कोई कार्यवाही ना होने पर आज सभी व कर्मचारी सैकड़ों की संख्या में निदेशक डॉ ए.के. त्रिपाठी का घेराव किया। सभी ने निदेशक डा. त्रिपाठी को मामले से अवगत कराया और मांग किया कि जल्द ही स्टाफ नर्स, टेक्नीशियन, कंप्यूटर ऑपरेटर, चतुर्थ श्रेणी सभी कर्मचारियों को एनआरएचएम के तत्कालीन वेतन के बराबर वेतन दिया जाए। अगर जल्द ही वेतन बढ़ोतरी हेतु उचित कार्रवाई संस्थान प्रशासन की ओर से नही किया गया, तो सभी कर्मचारी एक सप्ताह बाद प्रशासनिक भवन के सामने शांतिपूर्ण अनशन करेंगे।

निदेशक के निजी सचिव जीतेन्द्र पाल ने संघ के पदाधिकारियों तथा कर्मचारियों को आश्वस्त किया है कि संस्थान स्तर से जो भी कार्रवाई होनी है अति शीघ्र की जाएगी और वेतन बढ़ोतरी की फाइल जल्द शासन को भेजी जाएगी। संस्थान स्तर से कोई भी प्रयास की कमी नहीं होगी। संविदा कर्मचारी संघ ने सभी कर्मचारियों को वर्ष में 20 सी एल 16 मेडिकल तथा महिला कर्मचारियों को छह माह का प्रसूति अवकाश की मांग की है। निदेशक के आश्वासन पर कर्मचारी आज शांत हुए हैं। मगर जल्द ही वेतन बढ़ोतरी का आदेश नहीं हुआ, तो सभी कर्मचारी विवश होकर आंदोलन को बाध्य होंगे।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleएम्स में लगी आग, लोगों को सुरक्षित निकाला गया
Next articleकेजीएमयू : चिकित्सा अधीक्षक शामिल, कुलसचिव हटे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here