लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के शताब्दी फेज टू के कर्मचारियों ने आज सुबह वेतन न मिलने व अन्य सुविधाएं न मिलने पर काम काज ठप कर दिया। सभी ने अस्पताल के बाहर जम कर नारेबाजी की। इस बीच केजीएमयू के प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंच का समझा बुझा कर कर्मचारियों को शांत कराया। करीब दो घंटे चली हड़ताल से मरीज हलकान हो गये।
शताब्दी फेज टू में तैनात कर्मचारियों का आरोप है कि उन्हें कम वेतन दिया जा रहा है आैर वह भी समय पर नहीं दिया जा रहा है। मनमाने तरीके उनकी ड¬ूटी लगा दी जाती है। अगर कोई वेतन मांगता है तो उसे नौकरी से निकालने की धमकी दी जाती है या फिर साफ मना कर दिया जाता है कि हम नहीं दे सकते है वेतन। काम करो या जा सकते हो।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.