बिना सर्जरी इस तकनीक से जटिल बीमारी को 20 मिनट में किया ठीक

0
606

 

Advertisement

 

 

 

लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के गैस्ट्रोइंटरोलॉजी विभाग के विशेषज्ञ डाक्टरों ने अग्नाशय में स्यूडोसिस्ट का इलाज पहली बार ईयूएस (इंडोस्कोपिक अल्ट्रासाउंड) तकनीक से किया है। अब तक इसके इलाज के लिए पाइप डालकर या सर्जरी करनी पड़ती थी।

 

 

 

इलाहाबाद निवासी 22 वर्षीय हर्षित यादव को पैनक्रियाटाइटिस( अग्नाशय मे सूजन) होने के कारण उनके पेट में अग्नाशय के आसपास सड़न से बहुत ज्यादा गंदगी जमा हो गई थी, जिसके कारण पेट में लगातार दर्द, बुखार, उल्टी और खाना खाने में असमर्थता हो रही थी। इस स्यूडोसिस्ट के कारण आसपास की खून की नसें भी बंद हो गई थी। कई जगह इलाज कराने के बाद भी कोई लाभ न मिलने पर परिजनों ने मरीज ने केजीएमयू के गैस्ट्रोइटरोलॉजी विभाग में डा. अनिल गंगवार को दिखाया।

 

 

 

 

 

जांच में स्यूडोसिस्ट की पुष्टि होने के बाद मरीज की सहमति से इंडोस्कोपिक अल्ट्रासाउंड विधि से इलाज करने का निर्णय लिया गया। इस तकनीक में मरीज के पेट के द्वारा मेटल स्टैंड डाला गया। इस विधि में केवल दस मिनट का समय लगा। अब मरीज पूरी तरह स्वस्थ है और उसको दूसरे दिन छुट्टी भी दे दी गयी। डॉ. अनिल गंगवार ने बताया कि इस तकनीक को इंडोस्कोपिक अल्ट्रासाउंड सिस्टोगैस्ट्रोस्टॉमी कहा जाता है। इस तकनीक के प्रयोग से मरीज को बहुत कम परेशानी का सामना करना पड़ता है।

 

 

 

 

 

उन्होंने बताया कि उनकी में टीम में डॉ संजीव, डॉ कृष्ण पाल कोहली, टेक्नीशियन जितेंद्र और एनेस्थीसिया विभाग से डॉ नवीन मौजूद रहे। केजीएमयू कुलपति लेफ्टिनेंट जनरल डा. विपिन पुरी डाक्टर टीम को बधाई दी है आैर गैस्ट्रोइंटरोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ सुमित रुंगटा ने नयी तकनीक से सर्जरी पर खुशी जताते हुए पूरी टीम को बधाई दी है।

क्या होता है पैंक्रियाटाइटिस यह बीमारी
डॉ. अनिल गंगवार ने बताया कि पैंक्रियाटाइटिस घातक एवं जटिल बीमारी होती है। यह मुख्यतः पित्त की थैली में पथरी एवं शराब के सेवन से होता है। इस बीमारी में पैंक्रियाज के आस-पास मवाद (पस) इकठ्ठा हो जाता है जो आगे चल कर बहुत सी समस्या को जन्म देता है। सर्जरी से जटिलता को कम करने के लिए एंडोस्कोपी विधि से इलाज किया गया। इसमें सिर्फ लगभग 10 से 20 मिनट का समय लगता है। इस प्रक्रिया में मरीज को भर्ती करना पड़ता तथा यह प्रक्रिया गंभीर मरीजों में भी की जा सकती है। जिनमें सर्जरी जोखिम भरा कार्य होता है। एंडोस्कोपिक अल्ट्रासाऊंड की सभी सुविधाएं केजीएमयू में उपलब्ध हैं।

Previous article24 carat gold की फिलिंग दांत में देख अचरज में मेडिकोज
Next articlekgmu : यह पीने से गली आहारनली, इस तकनीक से जटिल सर्जरी कर बनाकर दी नयी ज़िन्दगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here