लखनऊ । राजधानी में केरल से आयी बुजुर्ग महिला की बुधवार को कोरोना संक्रमण के चलते पीजीआई के दौरान मौत हो गयी। हालांकि, कुल संक्रमितों से चार की रिपोर्ट बुधवार को निगेटिव आयी। वर्तमान में राजधानी में कोरोना संक्रमण का एक सक्रिय केस है।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मोहनलालगंज निवासी महिला कुछ दिन पहले केरल के त्रिवेंद्रम से वापस आयी थीं।
63 वर्षीय महिला कोरोना संक्रमण के अलावा किडनी के साथ ही डायबिटीज, हायपरटेंशन के अलावा कई अन्य समस्याएं थीं।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा. मनोज अग्रवाल के अनुसार बुजुर्ग महिला का पीजीआई से इलाज चल रहा था। जांच करने में उसमें कोरोना संक्रमण मिला। इसके बाद उसका इलाज किया जा रहा था। यह महिला थर्ड स्टेज की किडनी की समस्या थी। डायबिटीज व हायपरटेंशन के साथ ही गंभीर रूप से सेप्सिस, रेस्पिरेटरी फेल्योर तथा कोविड निमोनिया की समस्या भी बनी हुई थी। इसके चलते उनका निधन हो गया। इसके अलावा मोहनलालगंज के निगोहां निवासी कोविड संक्रमित महिला की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग ने वहां पर 11 लोगों की एंटीजेन जांच कराई। जांच में सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने उनकी आरटीपीसीआर जांच कराने की जरूरत नहीं समझी।
सीएमओ कार्यालय के प्रवक्ता योगेश रघुवंशी ने बताया कि कोविड-19 के मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को सतर्क रहने को कहा है। बुजुर्ग ओर बच्चों को भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में न ले जाने की सलाह दी गई है।