लखनऊ। 21 जून को मनाये जाने वाले पंचम अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस को लेकर आयुष विभाग की तैयारियाँ शुरू हो गयी हैं। इसी सम्बन्ध में शुक्रवार को आयुष विभाग के सचिव, राज्य आयुष सोसाइटी के सभागार में समीक्षा बैठक की। आयुष सचिव, श्रीमती नीना शर्मा ने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस को भव्य तरीके से मनाने के लिए किसी भी तरह की गुणवत्ता में कमी नहीं की जायेगी। मुख्यमंत्री की ईच्छा है कि यह कार्यक्रम भव्य रूप में मनाया जाय जिसके लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दे दिये गये हैं। इस बार भी राजभवन के लॉन में ही अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का प्रमुख कार्यक्रम मनाया जायेगा।
बैठक में विशेष सचिव, आलोक यादव, आरएन बाजपेई एवं कार्यक्रम प्रबंधक, अरविन्द भी शामिल थे। इस दौरान आयुष सचिव ने बताया कि उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूल, पार्क इत्यादि जगह पर भी योग कार्यक्रम मनाये जायेंगे। प्रत्येक कार्यक्रम हेतु एक-एक नोडल अधिकारी बनाने के लिए निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने बताया कि राजभवन लॉन में होने वाले कार्यक्रम में समाजिक, धार्मिक व पंचायती राज के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है जिसमें पतंजलि योग पीठ, गायत्री परिवार, ब्रम्हकुमारी, यूपी नेचुरोपैथी एण्ड योग टीचर्स फिजिशियन एसोसिएशन, तत्वमसि योग विद्या संस्थान, भारती योग संस्थान, एनसीसी, क्रीड़ा भारती, आरोग्य भारती, अर्द्धसैनिक बल (सीआरपीएफ, एसएसबी, आईटीबीपी, सीआईएसएफ), पीएसी , नेहरू युवा केन्द्र इत्यादियों के प्रतिभागियों द्वारा सामूहिक योगाभ्यास किया जायेगा।
राजभवन लॉन में दो हजार प्रतिभागी योगाभ्यास करेंगे :- राजभवन लॉन में दो हजार प्रतिभागियों के शामिल होने की सूची बनायी जा रही है। योगाभ्यास करने के लिए ब्ल्यू और ब्लैक कलर की लोवर एवं टी-शर्ट ड्रेस कोड बनाया गया है।
19 जून को होगी रिहर्सल :- 21 जून को होने वाले अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस में किसी भी प्रकार की कमी न हो इसके लिए 19 जून को रिहर्सल की जायेगी, ताकि कार्यक्रम भव्य तरीके से सम्पन्न हो सके।
प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट :- आरएन बाजपेई, मिशन निदेशक ने बताया कि राजभवन में जो संस्थायें प्रतिभाग कर रही हैं। उनके योग प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट दिया जायेगा। आलोक यादव, विशेष सचिव, आयुष विभाग ने बताया कि योग महज शारीरिक व्यायाम नहीं, एक विज्ञान भी है। आसन व प्राणायाम व ध्यान जीवन को सम्पूर्ण बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निर्वहन करते हैं। मन और शरीर को स्वस्थ रखने के लिए योग सेहत का खजाना है।
लखनऊ में 100 स्थलों पर योग शिविर :- लखनऊ में 100 स्थानों पर योग प्रशिक्षुओं द्वारा भारत सरकार द्वारा जारी किये गये सामान्य प्रोटोकॉल के अन्तर्गत 100 स्थानों पर योग अभ्यास कार्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं।
15 से 30 जून, 2019 तक योग पखवाड़ा :- पंचम अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयुष विभाग द्वारा 15 से 30 जून तक योग पखवाड़ा मनाया जायेगा जिसमें योग के विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा।
बैठक में प्रो. एसएन सिंह, निदेशक, आयुर्वेद, डॉ. मो. सिकन्दर हयात सिद्दीकी, डॉ. अमरजीत यादव, आयुष मिशन से डॉ. बृजेश गुप्ता, डॉ. मीनाक्षी सिंह, डॉ. राजेश वर्मा, डॉ. अब्दुल वहीद अंसारी, डॉ. अवधेश द्विवेदी, पतंजलि योग पीठ, गायत्री परिवार, हकुमारी, यूपी नेचुरोपैथी एण्ड योग टीचर्स फिजिशियन एसोसिएशन, योग विद्या संस्थान, भारती योग संस्थान, एनसीसी , क्रीड़ा भारती, आरोग्य भारती, अर्द्धसैनिक बल (सीआरपीएफ, एसएसबी, आईटीबीपी, सीआईएसएफ), पीएसी, नेहरू युवा केन्द्र प्रतिनिधि शामिल हुए।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.