लखनऊ। राजधानी में आठ अस्पताल आैर ई-हास्पिटल बनने जा रहे है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी के तहत आने वाले आठ बाल महिला अस्पतालों को ई हास्पिटल के दायरे में लाने क वायद की जा रही है। अभी तक सिविल अस्पताल, बलरामपुर व रानी लक्ष्मी बाई बाल महिला अस्पताल को ई- हास्पिटल बना दिये गये है।
बताते चले कि सभी अस्पताल में अत्याधुनिक सुविधाओं को जोड़ने के साथ ही ई- हास्पिटल बनाये जाने की तैयारी चल रही है। इसके पहले चरण में तीन बड़े अस्पतालों को ई हास्पिटल बनाया जा चुका है। इसके बाद अब लोक बंधु राज नारायण अस्पताल के अलावा वीरागंना अवतीबाई बाल महिला अस्पताल को ई – हास्पिटल बनाया जा रहा है। इसके लिए लगभग 44 लाख रुपयों का बजट भी आ गया है।
इसके बाद राजधानी के आठ बाल महिला अस्पतालों को ई हास्पिटल बनाये जाने की तैयारी है। बताते चले कि बाल महिला अस्पतालों को नगरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बनाया जा चुका है लेकिन अभी तक मानकों के अनुसार सभी सुविधाएं नहीं दी गयी है। ऐसे में ई हास्पिटल सुविधा कितनी कारगर होगी। यह आने वाला वक्त ही बता सकेगा।