लखनऊ । किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविधालय के जर्नल सर्जरी विभाग के प्रोफेसर विनोद जैन को विश्व के सर्जरी की सबसे बड़ी संस्था इंटरनेशनल सर्जिकल सोसाइटी ने 48वीं वर्ल्ड कांग्रेस ऑफ सर्जरी में शल्य चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के साथ ही भारत मे सर्जरी शिक्षा विशेषकर ट्रामा प्रशिक्षण में योगदान के लिए फेलोशिप प्रदान की गई है।
प्रोफेसर विनोद जैन यह फेलोशिप लेने वाले पहले और इकलौते भारतीय हैं। उन्हें यह फेलोशिप विश्व के सर्जन्स की सबसे बड़ी संस्था इंटरनेशनल सर्जिकल सोसाइटी ने कराकोव (पोलैंड) ने रविवार 11 अगस्त 2019 को शुरू हुई 5 दिवसीय 48वीं वर्ल्ड कांग्रेस ऑफ सर्जरी में पहले दिन इस फ़ेलोशिप से सम्मानित किया गया। बताते चलें डॉ विनोद जैन ए टी एलएस सहित अन्य आपदा प्रबंधन में कार्यशाला का आयोजन कर आम नागरिक व पैरामेडिकल नर्सिंग स्टाफ को प्रशिक्षण दिया करते हैं।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.