केजीएमयू : यह गलत या वह, कार्रवाई होगी कार्यपरिषद में

0
1081

लखनऊ – किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में शनिवार को होने वाली कार्यपरिषद की बैठक हंगामेदार होगी। बताया जाता है कि कार्यपरिषद में रखे गये बिंदुओं में जांच रिपोर्ट के अनुसार कुछ डाक्टरों पर कार्रवाई भी की जा सकती है। जबकि कुछ डाक्टरों ने कार्यपरिषद की बैठक को कोरम पूरा न होने वाली बैठक बताया है आैर इसके निर्णयों पर प्रश्नचिह्न लगा दिया है।

Advertisement

शनिवार को केजीएमयू प्रशासन ने कार्यपरिषद की बैठक करने का निर्णय लिया है। बैठक के बिंदुओं का चयन भी कर लिया गया है। इन बिंदुओं में एकेडमिक काय आैर अन्य महत्वपूर्ण निर्णय लेने के साथ ही पहले से जांच चल रही रिपोर्ट को भी कार्यपरिषद में रखा जाएगा। चर्चा करने के बाद ही रिपोर्ट के आधार पर डाक्टर पर कार्रवाई करने का निर्णय दिया जाएगा। बताया जाता है लम्बे समय से केजीएमयू में कुछ महत्वपूर्ण जांच चल रही है। जिनकी रिपोर्ट आ चुकी है। केजीएमयू सूत्र बताते है कि रिपोर्ट के आधार पर कई चर्चित डाक्टरों पर लगाये आरोपों की पुष्टि हो सकती है, जिस पर कार्रवाई तय है। इसलिए कार्यपरिषद की बैठक पहले से चर्चा में आ गयी है।

कार्यपरिषद का कोरम पूरा हुए बैठक को गलत बताया गया है। कुछ डाक्टरों का कहना है कुछ चुनिंदा सदस्यों को छोड़कर अन्य सदस्य बैठक में शामिल नहीं होते है आैर निर्णय चुना दिया जाता है या ले लिया जाता है। इन डाक्टरों ने इसे चुनौती देते हुए कार्यपरिषद की बैठक को ही गलत करार दे दिया है। इनका कहना है कि जब तक कोरम ही पूरा नही होता है, तब कार्यपरिषद की बैठक में लिए गये निर्णय भी गलत है। हालांकि केजीएमयू कुलपति की अध्यक्षता में बैठक होती है। जिसमें केजीएमयू कुलसचिव के अलावा कई आैर जिम्मेदारी अधिकारी शामिल होते है।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleवर्ल्ड टीम के कैप्टन के बीच विराट का ‘किंग स्टाइल’ हिट
Next articleशिकायत पर स्वास्थ्य विभाग का बाबू निलम्बित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here