लखनऊ – राजधानी में शहनाइवाले दी वैडिंग प्लैनर एंड आर्टिस्ट मोशन सेंटर ने लखनऊ टॉप मॉडल- 2018 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का सह संचालन हाइटेक ग्रुप एवं आरवीसी लाइफ़स्टाइल द्वारा किया जा रहा है। इस कॉन्टेस्ट में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के साथ-साथ आसपास के शहरों की आडियन्स ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया है। यह कॉन्टेस्ट मेल और फीमेल कैटेगरी में किया गया। सभी प्रतिभागियों के लिए अपने हुनर को प्रस्तुत करने का यह एक अच्छा प्लैटफ़ार्म साबित हुआ। इस कांटेस्ट के मेल केटेगरी के विनर …. एवं फीमेल केटेगरी में…. विनर रहे। कॉन्टेस्ट जीतने वाले विजेताओं को 51 हज़ार का इनाम दिया गया। शो में चीफ गेस्ट के तौर पर प्रोड्यूसर सैयद अब्बास रज़ा भी शामिल हुए जिन्होंने अपनी अपकमिंग वेब सिरीज़, शॉर्ट मूवीस के लिए कुछ प्रतिभागियों का चयन किया।
कार्यक्रम की संचालक शिवांगी मनीष ने बताया कि- “लखनऊ में इस तरह के कई इवैंट होते रहते हैं लेकिन इस बार हम इसे एक इवैंट मात्र ना बनाकर लखनऊ टॉप मॉडल को एक ब्रांड बनाना चाहते हैं। मॉडल कन्फ्युज रहते है कि वह इसे करियर ऑप्शन में कैसे रखे इस शो के ज़रिये हम उन्हें एक प्रॉफेश्नल प्लैटफ़ार्म प्रदान करेंगे। लखनऊ में पहली बार इतने बड़े लेवेल पर और इस प्राइज़ मनी के साथ इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विनर्स के लिए स्पेशल एक्टिंग सेशन भी रखे जाएगे।”
इस कॉन्टेस्ट के लिए प्रतिभागियों को विशेष ट्रेनिंग गई, जिसमें रैम्प वॉक स्किल्स, कम्युनिकेशन स्किल्स, एक्टिंग सेशन, पर्सनैलिटी डेव्लपमेंट, फ़िटनेस ट्रेनिंग एवं सेल्फ ग्रूमिंग जैसी महत्वपूर्ण बातें सिखाई गई। दिनांक 27 अगस्त से 30 अगस्त तक ब्रिज वाटिका में प्रतिभागियों को फुल टाइम ट्रेनिंग दी गई। मुख्य कार्यक्रम 1 सितम्बर 2018 को औरनेट बैंगक्विट में आयोजित किया गया। जजमेंट पैनल के सदस्यों में शामिल हुए- राम कमल मुखर्जी (केकवॉक फिल्म के डायरेक्टर), सैयद अब्बास रज़ा रिज़वी (प्रोड्यूसर), रोमा भल्ला (फ़ैशन डिज़ाइनर वोइला), संकल्प विधानी (एक्टर), रुपाली जग्गा ( सेलेब्रिटी सिंगर)।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.