यह मेडल न मिलना भी रहा चर्चा में

0
530

लखनऊ। केजीएमयू दीक्षांत समारोह में गठिया रोग विभाग से सेवानिवृत्त होने वाले डा. एस के दास को मिलने वाला डा. के बी भाटिया गोल्ड मेडल एंड लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड अचानक रोका जाना चर्चा में रहा। केजीएमयू प्रशासन ने इस बयान देने से बचते हुए कहा कि तकनीकी कारणों से यह मेडल नहीं दिया जा सका है। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने मेधावियों के गले में मेडल पहनाए गये तो कन्वेंशन सेंटर का प्रेक्षागृह तालियों की गड़गड़ाहट से गुंज उठा। कुलपति समेत दूसरे शिक्षकों ने खड़े होकर मेधावियों का सम्मान दिया।

Advertisement

राज्यपाल आनंदी बेन पटेल के हाथों पुरस्कार पाकर मेधावियों के चेहरे चमक उठे। मेधावी खुशी से झूम उठे। कई मेधावी राज्यपाल के साथ सेल्फी लेते दिखाई दिए। वहीं कई छात्र-छात्राओं ने शिक्षकों के साथ फोटो खिचाई। समारोह खत्म होने के बाद छात्र-छात्राएं मंच पर आ गईं। उनके साथ अभिभावकों ने भी खूब फोटो खिचाईं। गुलाबी साड़ी और काले कोट में छात्राएं और छात्र काले कोट-पैंट व सफेद शर्ट में थे। इसके अलावा राज्यपाल व कुलाधिपति आंनदी बेन पटेल ने सरस्वती शिशु मंदिर के लगभग दो दर्जन छात्र-छात्राओं को विशेष रूप से आमंत्रित किया था, जिसका उद्देश्य इन नौनिहालों को समाज के वातावरण से अवगत कराते हुए इनमें समपर्ण एवं सेवा भाव जागृत करना था। इस अवसर पर इन बच्चों को केजीएमयू पर्यावरण विभाग द्वारा निर्मित झोले में किताबें एवं फल भेंट किए गए।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleग्रामीण महिलाओं और बुजुर्गो के इलाज पर ध्यान दें डाक्टर : राज्यपाल
Next articleसीएसआईआर का जैन्थोपेस्ट जल्द आयेगा बाजार में

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here