न्यूज । अभी तक इंसान में ही कोरोना संक्रमण ने हाहाकार मचा रखा है।अब एक नए खुलासे में जांच के बाद हैदराबाद के नेहरू जूलोजिकल पार्क में आठ एशियाई शेर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। फिलहाल जो प्रशासन ने संक्रमित शेर को आइसोलेट कर दिया गया है और इलाज शुरू कर दिया गया है। जांच के बाद डॉक्टरों ने पाया है कि इन सभी शेरों में कोरोना के लक्षण पाए जाने के बावजूद इनका व्यवहार फिलहाल सामान्य है।
इस घटना पर पर्यावरण मंत्रालय ने कहा कि सभी संक्रमित शेर सामान्य रूप से खाना भी खा रहे हैं और इन सभी का इलाज शुरू कर दिया गया है। मंत्रालय ने कहा कि इनके संपर्क में आने वाले कर्मचारियों की जांच की जा रही है, हालांकि जानवर से लोगों में कोरोना फैलने का अब तक एक भी मामला सामने नहीं आया है।
चिड़ियाघर घनी आबादी के बीच होने के कारण माना जा रहा है कि लोगों के आने जाने के कारण शेरों में संक्रमण हुआ होगा। इसी जू में काम करने वाले 25 कर्मचारी इस रिपोर्ट के आने से पहले संक्रमित हो गए थे। इसलिए यह भी माना जा रहा है कि शेरों की देखभाल करने वालों से ही शेरों में संक्रमण हुआ हो।
बताते चलें कि मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पिछले साल न्यूयार्क के एक चिड़ियाघर में 8 बाघ और शेर कोरोना संक्रमित पाए गए थे।