यहां 8 शेरों में मिला कोरोना संक्रमण, सभी आइसोलेशन में

0
769

न्यूज । अभी तक इंसान में ही कोरोना संक्रमण ने हाहाकार मचा रखा है।अब एक नए खुलासे में जांच के बाद हैदराबाद के नेहरू जूलोजिकल पार्क में आठ एशियाई शेर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। फिलहाल जो प्रशासन ने संक्रमित शेर को आइसोलेट कर दिया गया है और इलाज शुरू कर दिया गया है। जांच के बाद डॉक्टरों ने पाया है कि इन सभी शेरों में कोरोना के लक्षण पाए जाने के बावजूद इनका व्यवहार फिलहाल सामान्य है।

Advertisement

इस घटना पर पर्यावरण मंत्रालय ने कहा कि सभी संक्रमित शेर सामान्य रूप से खाना भी खा रहे हैं और इन सभी का इलाज शुरू कर दिया गया है। मंत्रालय ने कहा कि इनके संपर्क में आने वाले कर्मचारियों की जांच की जा रही है, हालांकि जानवर से लोगों में कोरोना फैलने का अब तक एक भी मामला सामने नहीं आया है।

चिड़ियाघर घनी आबादी के बीच होने के कारण माना जा रहा है कि लोगों के आने जाने के कारण शेरों में संक्रमण हुआ होगा। इसी जू में काम करने वाले 25 कर्मचारी इस रिपोर्ट के आने से पहले संक्रमित हो गए थे। इसलिए यह भी माना जा रहा है कि शेरों की देखभाल करने वालों से ही शेरों में संक्रमण हुआ हो।
बताते चलें कि मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पिछले साल न्यूयार्क के एक चिड़ियाघर में 8 बाघ और शेर कोरोना संक्रमित पाए गए थे।

Previous articleबाबा विश्वनाथ ने खोला अपना ख़जाना इनकी मदद के लिए…
Next articleकोरोना के रोकथाम, इलाज में परामर्श के लिए विशेषज्ञ डॉक्टरों की समिति गठित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here