यहां अंडाणु व शुक्राणु का सेफ टाइम 10 से बढाकर 55 साल तक करने कवायद

0
2053

 

Advertisement

 

 

 

 

न्यूज। ब्रिटेन के लोगों को जल्द ही परिवार शुरू करने की योजना बनाने के लिए और समय मिल सकेगा। ब्रिटिश सरकार ने घोषणा की कि उसकी योजना अंडाणु, शुक्राणु और एम्ब्रियो को सुरक्षित रखने की अवधि बढाने की जा रही है।
कहा गया है कि इस वर्ष पब्लिक ओपिनियन के आधार पर वह अंडाणु, शुक्राणु आैर एम्ब्रिायो (भ्रूण की शुरुआती अवस्था) को मौजूदा दस साल सुरक्षित रखने की मियाद को सभी के लिए 10 साल की नवीनीकरण अवधि के आधार पर सुरक्षित रखने का प्रस्ताव संसद में पेश किया जाएगा। नए प्रस्ताव में इस अवधि को अधिकतम 55 साल तक बढाने का प्रावधान होगा। नयी प्रणाली में भावी माता-पिता को 10 साल के अंतराल पर अंडाणु, शुक्राणु आैर एम्ब्रिायो को रखने या नष्ट करने का विकल्प मिलेगा। .
ब्रिाटेन के विदेश मंत्री साजिद जाविद ने कहा कि यह कदम लोगों की प्रजनन और समानता की आजादी की ओर ‘बड़ा कदम” है ,क्योंकि सभी के लिए समान नियम लागू होंगे आैर अंडाणु, शुक्राणु आैर एम्ब्रिायो को सुरक्षित रखने की अवधि चिकित्सा जरूरतों के आधार पर निर्धारित नहीं होगी।
स्वास्थ्य आैर सामाज देखभाल विभाग (डीएचएससी) ने कहा कि यह बदलाव उस सबूत के बाद किया जा रहा है कि अंडाणु को फ्रीज करके लंबे समय तक रखा जा सकता है आैर उसकी गुणवत्ता में कमी नहीं आती। यह फ्रीज रखने की नयी तकनीक की वजह से संभव हुआ है ,जिसे विट्रिफिकेशन कहा जाता है। विभाग ने बताया कि यह बदलाव आईवीएफ इलाज में सुरक्षित कर रखे एम्ब्रिायों के इसतेमाल आैर उच्च सफलता दर को प्रतिबिंबित करता है।

Previous articleदर्द से दवा ही नही, फिजियोथेरेपी भी दिलाती है आराम : डा रोहित
Next articleअमेरिका से कोरोना संक्रमित यात्री पहुंचा लखनऊ, मचा हड़कंप

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here