लखनऊ। डॉक्टर कोरोना व अन्य मरीजों का इलाज के साथ सहयोग करने में आगे आ रहे हैं। इनमें किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय और लोहिया संस्थान के डॉक्टर व एमबीबीएस छात्र शामिल है। एमबीबीएस छात्रों ने गरीबों को मुफ्त भोजन उपलब्ध कराने की पहल की है।
केजीएमयू व लोहिया संस्थान के डाक्टरों एंव एमबीबीएस छात्रों ने सेवाभाव से समर्पित राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मिशन के तत्वधान में यह निर्णय लिया कि प्रतिदिन लॉकडाउन खत्म होने तक एक हजार जरूरतमंद मरीजों को भोजन की व्यवस्था करेगा। इस मिशन में लगभग 40 डॉक्टर एंव मेडिकोज जुड़े है। संस्था के अध्यक्ष डॉ. कपिल देव शर्मा ने बताया अबतक इस सेवाकार्य से सात हजार लोगों को भोजन कराया जा चुका है।
वहीं लोहिया संस्थान के हॉस्पिटल ब्लॉक में तैनात फार्मासिस्ट अजित मिश्र ने प्रधानमंत्री राहत कोष में एक लाख रुपये तक की मदद की है। संस्था में डॉ. आल्का चौहान, डॉ. भूपेंद्र सिंह, डॉ. राहुल भारत, डॉ. प्रभात, डॉ. अभिषेक, नीरज, अखिलेश, पुष्पेष, रोहित मौर्या आदि के अलावा अन्य डाक्टर, मेडिकोज मौजूद है।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.