लखनऊ । कोविशील्ड वैक्सीन के नक़ली टीके मिले है। कुछ देशों में नकली टीके मिलने के बाद मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अर्पणा उपाध्याय ने कहा है। भारत सरकार के पत्र संख्याDO.No.T.22020/24/2021 में कहा है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा दक्षिण पूर्व एशिया और अफ्रीका में नकली कोवीशील्ड टीके की पहचान किये गये है। जब कि इस सम्बन्ध कहा है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन एवं ्वैक्सीन निर्माता कम्पनी द्वारा परीक्षणोपरान्त वैक्सीन नकली होने एवं निर्माता कम्पनी द्वारा आपूर्ति न किये जाने की पुष्टि की गई है।
ऐसे में नकली टीकों के प्रयोग से बचाव हेतु सप्लाई चेन की निगरानी बढाई जाए एवं कोविड टीकों के उपयोग से पहले गुणवत्ता की स्थिति को सावधानीपूर्वक प्रमाणित कर लिया जाये।
विशेषतः निजी कोविड टीकाकरण केन्द्रों (सी०वी०सी०) द्वारा नियर होम सी०वी०सी० के माध्यम से आयोजित विशेष सत्रों के लिए ऐसी किसी गतिविधि की सूचना त्वरित कार्यवाही हेतु सक्षम स्तर पर प्रदान की जाए। यदि जहाँ कहीं भी कोविड टीकाकरण सत्र पर नकली टीकों से सम्बंधित गतिविधियां पायी जाती है, तो उसकी तत्काल जांच एवं नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित किया जाऐ।