लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय प्रशासन ट्रामा सेंटर -टू की तर्ज पर एक बार फिर इमरजेंसी ट्रॉमा सेंटर आने वाले मरीजों को भी शुरूआती 24 घंटे तक मरीजों को निशुल्क इलाज देने की तैयारी कर रहा है, जिसमें दवा से लेकर वेंटीलेटर तक की निशुल्क सुविधा मिलेगी, हालांकि अभी तक बजट न आने से बहुत कुछ तय नहीं हो पाया है। जैसे कि यह तय नहीं है कि वेंटिलेटर शुल्क माफ होगा या वेटिलेंटर किट भी दी जाएगी। केजीएमयू प्रशासन ने मरीजों के हित में बजट का प्रस्ताव शासन को भेजा है। शासन से बजट मिलते ही यहां व्यवस्था लागू की जाएगी।
केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती होने आने वाले मरीजों को अब तत्काल आर्थिक संकट आड़े नहीं आएगा। अभी तक होता यह था कि गैर जनपदों व अन्य बीमारियों या एक्सीडेंट के मामलों में आने वाले मरीजों या उनके परिजनों के पास इलाज कराने के लिए रुपये नहीं होते है। कुछ तीमारदारों के न होने पर पर्चे से लेकर जांच तक का शुल्क के लिए पुलिस को डॉक्टरों से अनुरोध करना पड़ता था, पर अब केजीएमयू प्रशासन ने ट्रॉमा सेंटर आने वाले मरीजों के लिए शुरूआती 24 घंटे का इलाज निशुल्क देने की तैयारी कर ली है। दावा यह किया जा रहा है कि भर्ती शुल्क,दवा,वेंटीलेटर समेत अन्य चिकित्सकीय सुविधाएं निशुल्क रहेंगी। यह सुविधा शुरू होने पर बीपीएल कार्ड धारकों को बहुत सकून होगा, क्योंकि बीपीएल धारक होने पर भी कागजी कार्रवाई होने तक सभी शुल्क जमा करने होते थे।
फिर भी इमरजेंसी ट्रामा सेंटर में यह तय करना होगा कि अगर मरीज वेंटिलेटर पर भर्ती होता है, तो पहले 24 घंटे में वेंटिलेटर पर भर्ती होने वाली किट भी दी जाएगी आैर जीवन रक्षक दवा भी दी जाएगी। होता यह है कि सामान्य तौर पर वेंटिलेटर पर भर्ती होते वक्त मरीज का किट व जीवन रक्षक दवाएं लाने में ही तीमारदार का आमतौर पर नौ से दस हजार रुपये खर्च हो जाता है। कुलपति प्रो. एमएलबी भट्ट का दावा है कि यह व्यवस्था जल्द ही लागू की जाएगी, ताकि मरीजों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े। बताते चले कि केजीएमयू प्रशासन ने ट्रामा सेंटर- टू शुरु होने के बाद वहां भी पहले 24 घंटे निशुल्क इलाज दिया जाने लगा था। निशुल्क इलाज के लिए बजट समय पर नहीं आने पर बीपीएल व गरीब मरीजों को निशुल्क इलाज दिया जा रहा था, लेकिन अन्य सामान्य मरीजों का इलाज बंद कर दिया गया था।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.