डेस्क। बेल्जियम सरकार ने वहां 171 वर्ष पहले शुरू हुई टेलीग्राम सेवा बंद होने जा रही है। यह निर्णय वहां की तत्कालीन सरकार ने किया है। यहां टेलीग्राम का अंतिम संदेश 29 दिसंबर 2017 को भेजा जाएगा और इसी के साथ पढ़ा भी जाएगा। बताते चले कि उन्नीसवीं सदी का टैलीग्राम सेवा अभी भी जारी है, जब आज लोगों में इंस्टाग्राम और स्नैपचैट का दौर तेजी से चल रहा है आैर प्रचलित भी हो रहा है।
बताते चले कि वर्ष 1830 में टेलीग्राम की खोज करने वाले इंग्लैंड देश ने टेलीग्राम सेवा को 1982 में ही बंद कर दिया था। वही अमेरिका देश ने टेलीग्राम सेवा को वर्ष 2006 में बंद कर दिया गया। यही नहीं उस जमाने की प्रचलित सेवा टेलीग्राम के सबसे बड़े उपभोक्ता कहे जाने वाले देश भारत ने वर्ष 2013 में इसे बंद कर दिया गया था। जिक्र जरूरी है कि टेलीफोन के आविष्कार से पहले टेलीग्राम पहली ऐसी प्रणाली थी ,जिसके द्वारा लम्बी दूरी तक टैक्स्ट संदेश भेजे जा सकते थे आैर इस सेवा करने के लिए बुकिंग की जाती थी।