लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के लिंब सेंटर में शुक्रवार सुबह बिजली के केबल फाल्ट आने से लगभग छह घंटे तक बिजली गुल रही। इस कारण हाई पॉवर की मशीनों में एक्सरे, फिजियोथेरेपी मशीन, वर्कशॉप में बनने वाले उपकरण नहीं चल पाये। इसके अलावा लिफ्ट न चलने से मरीजों को वार्ड में शिफ्ट करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। केजीएमयू प्रशासन का कहना है बिजली गुल होने से एक्सरे जांच प्रभावित रही। बाकी चिकित्सकीय कार्य में कोई भी अवरोध नहीं हुआ।
लिंब सेंटर सुबह मरीज इलाज के लिए लाइन लगाये हुए थे, तब ही करीब 10 बजे केबल फाल्ट होने से पूरी बिल्डिंग की बिजली गुल हो गई। काफी देर तक बिजली न आने पर जनरेटर बैकअप दिया गया। इससे मरीजों के पर्चे बनना तो शुरू हो गये। वहीं ओपीडी में आने वाले मरीजों को डॉक्टरों ने एक्सरे कराने के लिए लेकिन बिजली गुल होने से जांच न हो सकी। करीब दो बजे तक मरीजों की कतार एक्सरे कक्ष के बाहर लगी रही मगर बिजली न आने पर करीब सौ मरीजों को बिना जांच लौटना पड़ा।
वहीं लिफ्ट न चलने से मरीजों को वार्ड में शिफ्ट करने में काफी परेशानी हुई। इतना ही नहीं फिजियोथेरेपी व वर्कशॉप की हाई पॉवर वाले उपकरण भी जनरेटर बैकअप से नहींं चल पाये। ऐसे में कई मरीजों के बनने वाले कृत्रिम अंग बनने कार्य प्रभावित रहा। मरीजों को बिना इलाज ही वापस लौटना पड़ा।
अब PayTM के जरिए भी ‘द एम्पल न्यूज़’ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000