लखनऊ । किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के ट्रामा सेंटर में शनिवार को एक बार फिर तीमारदार ने जूनियर डाक्टर से तीखी नोंक-झोंक करते हुए उसका कॉलर पकड़ लिया। इससे वहां पर हंगामा मच गया। जानकारी पाकर पहुंचे ट्रामा सेंटर प्रभारी डा. संदीप तिवारी ने किसी तरह मामला शांत कराया। जब कि जूनियर डाक्टर तो पुलिस में रिपोर्ट लिखाने की मांग कर रहे थे। जब कि बाद महिला ने लिखित में माफी मांग ली।
सेंटर में दर्ज जानकारी के अनुसार हुसैनगंज निवासी रूबी के किन्ही कारणवश चोटिल हो गयी थी। उनके सिर में चोट के साथ पैर भी चोटिल थे। उनके परिजन उन्हें तत्काल लेकर ट्रामा सेंटर की इमरजेंसी पहुंचे। यहां पर उन्हें इमरजेंसी में भर्ती कराया गया। बेटी का आरोप है कि करीब बीस मिनट से ज्यादा बीत गये लेकिन किसी डाक्टर ने देखा तक नहीं। जब कि वहां ड¬ूटी स्टेशन पर मौजूद डाक्टरों से लगातार जल्दी इलाज करने के लिए फरियाद कर रही थी।
इसके बाद भी कोई नही आया तो उसने गुस्से में गालियां बकने लगी आैर पास में मौजूद जेआर वन डाक्टर का कॉलर पकड़ कर मारने के लिए हाथ उठा लिया। इस पर वहां पर तीखी नोंक -झोंक दोनों पक्षों में हो गयी। तैनात सुरक्षा गार्ड भी पहुंच गये आैर जानकारी होने पर सेंटर प्रभारी डा. संदीप भी पहुंच गये। उन्होंने दोनों को समझा कर शांत कराया। इसके बाद मरीज का इलाज भी शुरू कराया गया। जूनियर डाक्टर तत्काल पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग कर रहे थे, लेकिन इसके बाद महिला ने लिखित रूप सेमाफी भी मांग ली।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.