यहां होगा बोनमेरो प्रत्यारोपण…

0
860
Photo Credit: getholistichealth.com

लखनऊ – किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय एक आैर कामयाबी का हासिल करने जा रहा है। यहां पर जल्द ही बोनमेरो प्रत्यारोपण शुरू किया जाएगा। पहले चरण में माइलोमा के आटोलागस से बोनमेरो किया जाएगा किया जाएगा। इसके अलावा हीमोफीलिया अन्य ब्लड कैंसर के इलाज की अत्याधुनिक तकनीक से इलाज की सुविधा शुरू किये जाने का प्रस्ताव है। हेमेटोलॉजी विभाग के प्रमुख डा. एके त्रिपाठी ने बताया कि उनके विभाग में जल्द ही बोनमेरो प्रत्यारोपण शुरू कर दिया जाएगा। आम तौर पर बोन मेरो कराने में अन्य अस्पतालों में सात से आठ लाख रुपये का खर्च होता है, पर यहां पर मरीज से बहुत कम शुल्क ही लिया जाएगा।

Advertisement

इसके लिए बजट की मांग की जा रही है। डा. त्रिपाठी ने बताया कि पहले चरण में माइलोमा में आटोलागस बोनमेरो किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसमें पहले दवा से कैंसर सेल को समाप्त करने की समाप्त किया जाएगा। जब कैं सर सेल समाप्त होने की कगार होंगे, तब ब्लड से एफेलिसिस तकनीक से स्टेम सेल को अलग कर लिया जाएगा। इसके बाद कीमोथेरेपी का डोज दिया जाएगा। इसके बाद ब्लड से अलग किये स्टेम सेल को दोबारा इंजेक्ट कर दिया जाएगा, जो कि कोशिकाओं से होते हुए अपने निर्धारित स्थान पर चला जाएगा।

डा. त्रिपाठी ने बताया कि बोनमेरो प्रत्यारोपण में बीपीएल व गरीब मरीजों निशुल्क किया जाएगा। इसके अलावा अन्य मरीजांे का भी शुल्क कम ही लगेगा। इसके अलावा ब्लड से जुड़ी अन्य बीमारियों में जीन थेरेपी सहित अन्य अत्याधुनिक तकनीक से इलाज करने का प्रस्ताव है, जिनको शीघ्र शुरू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि वर्तमान में मरीजों को संक्रमण से बचाने की कवायद ज्यादा है। इसके लिए वार्ड में रहने वाले तीमारदारों को भी प्रशिक्षित किया जाता है।


अब PayTM के जरिए भी ‘द एम्पल न्यूज़’ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.

द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000

Previous articleशिव दर्शन के लिए दिन भर लगी रही कतारे
Next articleब्लड कैंसर पर विशेषज्ञ करेंगे यह…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here