यहां होगी 24 घंटे इमरजेंसी ब्लड की जांच

0
719
Photo Source: Qfree Namakkal

लखनऊ। बलरामपुर चिकित्सालय की इमरजेंसी में अब २४ घण्टे खून की जांच होगी। इसके अलावा मरीजों को रिपोर्ट के लिए दर-दर भटकना नहीं पड़ेगा। जांच रिपोर्ट आनलाइन मिलेगी और मरीज मोबाइल पर अपनी जांच रिपोर्ट देख सकते हैं। यह जानकारी बलरामपुर अस्पताल के निदेशक डा. राजीव लोचन ने सोमवार को दी। डा. राजीव लोचन ने कहा कि जल्द की मरीजों के हित में कई और सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। जिससे यहां इलाज कराने आनेवाले किसी भी मरीज को कोई परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि अस्पताल में मरीज से बढ़कर कोई नहीं होता है। मरीज को अच्छा इलाज मिलना चाहिए। अस्पताल को और हाईटेक बनाया जाएगा।

Advertisement

जिससे मरीजों को और अत्याधुनिक सुविधाएं मिल सकें। उन्होंने कहा कि चौबीस घण्टे पैथॉलजी खुलने से मरीजों को काफी राहत मिलेगी। अभी तक सिर्फ ओपीडी समय में ही जांच होती थी। २४ घंटे खून की जांच होने से इमरजेंसी के मरीजों की जांच भी समय पर हो सकेगी। उनको जांच करवाने के लिए अगले दिन तक का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि जाचं के लिए सैम्पल देने के दूसरे दिन रजिस्टर्ड मोबाइल फ ोन पर एक मैसेजे आएगा। मैसेजे के साथ ही एक लिंक भी आएगा। जिसे खोलते ही जांच रिपोर्ट भी खुल जाएगी। जिसे हार्ड कापी लेनी हो वह कभी भी अस्पताल आकर हार्ड कापी ले सकता है।

Previous articleदो घंटे में जांच पूरी, कहा नही हटा आक्सीजन मास्क
Next articleकेजीएमयू में जल्द शुरु होगा अंग प्रत्यारोपण : कुलपति 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here